सोनू सूद ने प्रवासियों की मौत से जुड़ा कार्टून शेयर किया, यूजर्स ने एंटी मोदी कहा तो डिलीट कर दी पोस्ट

सोनू सूद ने एक कार्टून शेयर किया। प्रवासियों की मौत पर बनाया हुआ। जिसे कई यूजर्स ने एंटी मोदी करार दिया। यानी लॉकडाउन में प्रवासियों के मसीहा बन चुके सोनू सूद पहली बार ट्रोलर्स का निशाना बने। इस ट्वीट में एक आदमी सोनू सूद से लॉकडाउन में हुई प्रवासियों की मौत के बारे में पूछ रहा है, वहीं सोनू के हाथ में एक कार्ड है, जिसमें लिखा है- सॉरी सर, मैं उन्हें बचाने में व्यस्त था।

सोनू सूद का यह ट्वीट अब उनके अकाउंट पर मौजूद नहीं है।

डिलीट किया ट्वीट लेकिन वायरल होने के बाद

इस ट्वीट को शेयर करते हुए सोनू ने कार्टूनिस्ट की तारीफ में लिखा था – आप बहुत कमाल के हैं भाई। हालांकि ट्रोल होने के बाद सोनू ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक यह ट्वीट वायरल हो गया था। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि बॉलीवुड में ऐसा कोई नहीं है जिसके दो चेहरे न हों।

ट्रोलर्स ने इस तरह निशाने पर लिया

## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Sonu Sood shared cartoon on data of migrant deaths which left Twitterati furious but deletes it later