एससीईआरटी अब टीचर्स के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को देगा ट्रेनिंग

शिक्षकों के साथ साथ अब शिक्षा अधिकारियों को भी राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऐसे में शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए 25 सितंबर तक गूगल फॉर्म भरना होगा। वर्ष 2022 तक प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग पूरी करवाई जानी है। जिसके लिए प्रक्रिया विभाग की ओर से शुरू की जा रही है।

इसमें सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, गैटी, बाइट, जिला परियोजना संयोजक, खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरपी, एबीआरसी, सभी अधीक्षक, उप अधीक्षक, सहायक व लिपिक वर्ग, समूह डी के सभी कर्मी इसमें शामिल होंगे। दरअसल, अभी तक एससीआरटी की ओर से शिक्षकों और प्राचार्य को ही प्रशिक्षित किया जाता रहा है लेकिन हरियाणा राज्य प्रशिक्षण नीति-2020 के तहत इसकी शुरुआत की जा रही है। जिसके प्रथम चरण में सभी को गूगल फॉर्म भरकर देना होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today