सरकारी स्कूलों के बाद अब निजी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों के लिए परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे। हरियाणा शिक्षा निदेशालय की ओर से निजी स्कूलों के लिए शेड्यूल तैयार किया है। जिसके तहत अलग-अलग जिलों में परिवार पहचान पत्र बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इसमें 21 से 23 सितंबर के बीच गुड़गांव समेत फरीदाबाद, पलवल, जींद, पंचकूला, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, भिवानी और चरखी दादरी स्कूलों में पहचान पत्र बनाने का कार्य होगा।
वहीं 28 से 30 सितंबर के मध्य रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, नूंह, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में यह कार्य संपन्न किया जाएगा। इससे पहले सरकारी स्कूलों में यह कार्य किया जा रहा है। ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक और प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों के मुखिया और प्रबंधक को इस बारे में अवगत करवाया है।
वहीं कहा है कि स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों के परिवारों के पहचान पत्र का सत्यापन का कार्य सरकारी स्कूलों के साथ-साथ किया जाए। इसके लिए छात्रों के अभिभावकों को सूचित किया जाए और तय तिथि और समय पर विद्यालय में सत्यापन के लिए बुलाया जाए। सत्यापन का कार्य स्कूल के स्टाफ द्वारा ही किया जाएगा। जिसमें पोर्टल पर डाटा एंट्री के लिए समुचित स्टाफ, स्थानीय जिला प्रशासन कार्यालय द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा।