9वीं कक्षा से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के स्कूलों में परामर्श आदि लेने के लिए स्कूलों में स्वेच्छा से जाने के लिए सोमवार से खोले जा रहे हैं। ऐसे में गाइडलाइंस के अनुसार 9वीं से 12वीं के जिला के सभी स्कूलों के टीचर्स की कोरोना जांच शनिवार को भी की गई। जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बोकन ने बताया कि सरकारी स्कूलों में एक हजार से अधिक टीचर्स हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्कूलों के टीचर्स को भी टेस्ट कराने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में प्राइमरी हेल्थ सेंटरों के डाक्टरों को भी सूचित किया गया है। सभी टीचर्स के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट भी सोमवार तक मिल जाएगी।