एंड पिक्चर्स भी अब ओरिजिनल सिनेमा प्रोड्यूस करने की फील्ड में आ चुका है। इसके तहत उनकी पहली सायकोलॉजिकल फिल्म ‘फुट फेरी’ आ रही है। इसके जरिए ‘चक दे इंडिया’ फेम सागरिका घाटगे की वापसी हो रही है और उनके अपोजिट गुलशन देवैया नजर आएंगे।
यह फिल्म न तो सिनेमाघरों और न डिजिटल, बल्कि सीधे सैटेलाइट यानी टीवी पर रिलीज हो रही है। फिल्म का प्लॉट सीबीआई अफसर और अंधविश्वासी सीरियल किलर के बीच ‘कैट एंड माउस चेस’ पर बेस्ड है। गुलशन इसमें सीबीआई अफसर के रोल में हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए सागरिका घाटगे ने बताया, ‘साइक्लॉजिकल थ्रिलर्स ने मुझे हमेशा अपने इमर्सिव एक्सपीरियंस के कारण अट्रेक्ट किया। यह आपका इंट्रेस्ट बनाए रखता है। साथ ही आपकी जिज्ञासा को जगाता है कि अब क्या होगा। आप मन ही मन अपने अंदर इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं जो आपको इस तरह की कहानी से जोड़ता है और इसका हिस्सा बनाता है।
गुलशन देवैया ने बात करते हुए बताया, ‘हमने अपनी भूमिकाओं की तैयारी में दो महीने का वक्त दिया। ताकि अपने किरदारों में उतर सकें। मैं सीबीआई अफसर के रोल में हूं। डायरेक्ट टीवी रिलीज और सीबीआई को लेकर मौजूदा हालातों के चलते हम ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सकेंगे।’