देश में कारोबारी गतिविधियां बढ़ीं, जुलाई में 8.45 लाख लोगों को नया रोजगार मिला

देश में मई से शुरू किए गए अनलॉक के बाद कारोबारी गतिविधियों में लगातार सुधार हो रहा है। इसकी गवाही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के आंकड़े दे रहे हैं। ईपीएफओ के ताजा पे-रोल डाटा के मुताबिक, जुलाई 2020 में कुल 8.45 लाख नए एनरोलमेंट हुए हैं। ईपीएफओ में नए एनरोलमेंट का डाटा संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति को बताता है।

ईपीएफओ ने जून का डाटा रिवाइज किया

इसके अलावा ईपीएफओ ने जून के पे-रोल डाटा को भी रिवाइज किया है। जुलाई में डाटा जारी करते समय ईपीएफओ ने कहा था कि जून में 6.55 लाख नए एनरोलमेंट हुए हैं। अब ईपीएफओ ने डाटा को रिवाइज करते हुए कहा है कि जून 2020 में 4.82 लाख नए एनरोलमेंट हुए थे। इसके अलावा ईपीएफओ ने अप्रैल और मई का डाटा भी रिवाइज किया है। नए डाटा के मुताबिक, अप्रैल में नया एनरोलमेंट -61,807 रहा है। पहले 20,164 नए एनरोलमेंट की बात कही गई थी। इसी प्रकार मई में नया एनरोलमेंट 40,551 रहा है। जबकि पहले 1.72 लाख एनरोलमेंट की बात कही गई थी।

वित्त वर्ष 2019-20 में औसतन मासिक 7 लाख नए एनरोलमेंट

वित्त वर्ष 2019-20 में हर महीने औसत 7 लाख नए एनरोलमेंट होते थे। ईपीएफओ के डाटा के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में कुल नए एनरोलमेंट की संख्या 78.58 लाख रही थी। जबकि इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 61.12 लाख नए एनरोलमेंट हुए थे। ईपीएफओ ने सबसे पहले अप्रैल 2018 में नए एनरोलमेंट का डाटा जारी किया था। इसमें सितंबर 2017 तक का नए एनरोलमेंट का डाटा उपलब्ध था।

सितंबर 2017 से जुलाई 2020 तक 1.68 करोड़ एनरोलमेंट

ईपीएफओ के डाटा के मुताबिक, सितंबर 2017 से जुलाई 2020 तक कुल 1.68 नए एनरोलमेंट हुए हैं। ईपीएफओ का कहना है कि पहले प्रोविजनल डाटा जारी किया जाता है जिसे अगले महीने में अपडेट किया जाता है। ईपीएफओ देश के संगठित और असंगठित क्षेत्र के कामगारों के सोशल सिक्युरिटी फंड की देखभाल है। ईपीएफओ के 6 करोड़ से ज्यादा एक्टिव सदस्य हैं। साल में कम से कम 1 बार योगदान करने वालों को एक्टिव सदस्य माना जाता है।

चालू वित्त (2020-21) वर्ष में नए एनरोलमेंट

महीना एनरोलमेंट
अप्रैल -61,807
मई 40,551
जून 4,82,352
जुलाई 8,45,232

सोर्स: ईपीएफओ।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

ईपीएफओ में नए एनरोलमेंट का डाटा संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति को बताता है।