रोजगार के बाद अब एजुकेशन को सोनू सूद का सपोर्ट, लॉन्च किया स्कॉलिफाइ ऐप जिसमें यूजर जीत सकेंगे स्कॉलरशिप

प्रवासी मजदूरों, बेरोजगारों के लिए रोजगार और जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाने वाले सोनू सूद अब बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर रहे हैं। सोनू ने अपना स्कॉलरशिप ऐप स्कॉलिफाइ लॉन्च कर दिया है। इस ऐप की लॉन्चिंग की खबर उन्होंने ट्विटर के जरिए दी। जहां उन्होंने बताया है कि इस ऐप के जरिए यूजर्स स्कॉलरशिप जीत सकते हैं।

जुलाई में किया रोजगार ऐप लाए थे

इसके पहले सोनू ने जुलाई के आखिरी हफ्ते के दौरान ‘प्रवासी रोजगार ऐप’ लॉन्च किया था। यह प्रवासियों को नौकरी खोजने के लिए जरूरी जानकारी और सही लिंक मुहैया कराएगा।इस ऐप के जरिए 500 से ज्यादा कंपनियों में नौकरी के अवसर बताए गए हैं। जिसकी शुरुआत 23 जुलाई से हुई। इसके लिए चौबीस घंटे हेल्पलाइन के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, कोयम्बटूर, अहमदाबाद और तिरुअनंतपुरम सहित 7 शहरों में माइग्रेशन सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


sonu sood introduced his scholarship app Scholify on twitter