लॉकडाउन के बाद से ही जैकलीन फर्नांडिस लगातार अपने मजेदार वीडियोज से फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने बेहतरीन योगा मूव्स करते हुए बताया कि वो पिछले कुछ हफ्तों से परेशानी और स्ट्रेस महसूस कर रही थीं जिसका हल उन्होंने योगा से निकाला है।
‘मिसेज सीरियल किलर’ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से योगा मूव्स करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने अपनी एंजाएटी पर बात करते हुए लिखा, ‘मैं पिछले कुछ हफ्तों से मेजर एंजाइटी से जूझ रही थी। मगर लगातार योगा करते रहने से मैंने जिंदगी के कुछ महत्वपूर्ण सबक सीखे हैं और क्या इससे ज्यादा जरूरी है ये भी। आभार जिंदगी और जिंदा रहने के लिए। आपका दिन शुभ हो। नमस्ते’।
सामने आया वीडियो एक्ट्रेस के घर का है जहां वो प्रोफेशनल अंदाज में योगा के कुछ कठिन आसन कर रही हैं। उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस की जमकर सराहना भी मिल रही है। जैकलीन कुछ ही दिनों पहले नेटफ्लिक्स की ऑरिजिनल फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ में नजर आई हैं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने जमकर तारीफें बटौरीं थीं। 1 मई को ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म में उनके साथ मनोज बाजपेयी भी थे। इसके बाद जैकलीन थ्रिलर फिल्म ‘अटैक’ में जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत के साथ नजर आएंगी।