निचली अदालत से दो बार जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की ओर से बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया गया है। हालांकि, मुंबई में जारी भारी बारिश के कारण आज हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए टल गई है। वकील सतीश मानशिंदे की ओर से दायर याचिका में एक्ट्रेस ने तीन केंद्रीय एजेंसियों पर ‘विचहंटिंग’ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एजेंसियों के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। रिया ने याचिका में यह आरोप भी लगाया कि एजेंसियों के पास रिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। सुशांत सिंह राजपूत ने ‘अपनी ड्रग की आदत को बनाए रखने के लिए अपने निकट रहने वाले लोगों का लाभ उठाया।’
सतीश मानशिंदे द्वारा जस्टिस सारंग कोतवाल की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष दायर याचिका में कहा गया है…
- रिया के सुशांत के जीवन में आने से पहले वे ड्रग्स, मुख्यत गांजा पिया करते थे। कभी-कभी रिया बहुत कम मात्रा में सुशांत लिए ड्रग्स खरीदती थी और कभी-कभी उनका भुगतान भी करती थीं।
- रिया किसी भी तरह से किसी भी ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा नहीं थी। रिया ने यह स्पष्ट किया कि सिर्फ सुशांत ही ड्रग्स का राजपूत केवल वही थे जो ड्रग्स का सेवन करते थे और वह अपने स्टाफ मेंबर्स से इसकी खरीद फरोख्त के लिए कहते थे।
- अगर सुशांत आज जिन्दा होते तो उन पर कम मात्रा में ड्रग इस्तेमाल करने का आरोप लगता जो 1 साल के कारावास के साथ जमानती सजा होती है।
- रिया ने दलील दी है कि ‘यह बहुत ही असंगत बात है कि ड्रग्स का सेवन करने वाले व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा एक साल की सजा होगी, वहीं कुछ मौकों पर ड्रग्स के लिए पैसे देने वाले को 20 साल तक की सजा की बात की जा रही है।’
- सुशांत सिंह राजपूत ने उनके भाई, उनको और अपने घरेलू कर्मचारियों को अपने ड्रग्स की आदत को आसान बनाने के लिए इस्तेमाल किया। इस दौरान सुशांत कोई सबूत नहीं छोड़ते थे।
- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी नशीली दवाओं की आदत को बनाए रखने के लिए अपने सबसे करीबी लोगों का फायदा उठाया।
- तीन केंद्रीय एजेंसीज और मीडिया ट्रायल से 28 वर्षीय रिया मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। आगे अगर उन्हें कस्टडी पर भेजा गया तो उनकी मानसिक स्थिति और बिगड़ सकती है।