29, 30 सितंबर और 01 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड, ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in से कर सकते हैं डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार, 24 सितंबर को 29, 30 सितंबर और 01 अक्टूबर को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इन तारीखों में परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। कई बार स्थगित होने के बाद आज यूजीसी नेट 2020 की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर तक दो शिफ्ट में किया जाएगा।

24 सितंबर से शुरू यूजीसी नेट

पहले परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर से किया जाना था। हालांकि, अन्य परीक्षाओं से इसके टकराव को देखते हुए एजेंसी ने इसे 24 सितंबर से शुरू करने का फैसला किया। परीक्षा के लिए एनटीए ने विषयवार शेड्यूल के मुताबिक एडमिट कार्ड जारी किए हैं। हाल ही मेें एनटीए ने इन दो दिनों में होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए थे। बाकी अन्य विषयों के लिए भी जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • यहां “UGC नेट एडमिट कार्ड 2020” लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद नया पेज खुलने पर मांगी गई डिटेल्स भरें।
  • जानकारी भरते ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


UGC NET 2020| NTA releases admit card for the examination to be held on 29, 30 September and 01 October, candidates can download it from the official website ntanet.nic.in