बाजार में शानदार तेजी है। बीएसई सेंसेक्स 600.34 अंक ऊपर 37,153.94 पर और निफ्टी 176.80 अंक ऊपर 10,982.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आज आईटी और फार्मा स्टॉक्स में शानदार खरीदारी है। एचसीएल टेक के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।
आईटी दिग्गज टीसीएस का शेयर भी 4 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। सिप्ला का शेयर भी 5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा अदानी पोर्ट के शेयर में भी 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। गिरने वाले शेयर में बीपीसीएल 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि एसबीआई लाइफ के शेयर में भी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। सुबह बीएसई 438.29 अंक ऊपर 36,991.89 पर और निफ्टी 104.85 अंक ऊपर10,910.40 के स्तर पर खुला था।
कल बाजार में भारी बिकवाली रही। बीएसई 1114.82 अंक (2.96%) नीचे 36,553.60 अंकों पर और निफ्टी 326.30 अंक (2.93%) लुढ़ककर 10,805.55 पर बंद हुआ था। ऑटो, बैंकिंग और आईटी में भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में गिरावट की वजह कमजोर ग्लोबल संकेत और यूरोप के कुछ देशों में दोबारा लॉकडाउन की खबर रही। दूसरी ओर घरेलू मार्केट में निवेशकों का सेकंडरी मार्केट के बजाय प्राइमरी मार्केट की ओर जाना भी भारी गिरावट का कारण बना।
दुनियाभर के बाजारों में रही हल्की बढ़त
गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में हल्की बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.20 फीसदी बढ़त के साथ 52.31 अंक ऊपर 26,815.40 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 0.58 फीसदी की ऊपर 10,896.50 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.30 फीसदी चढ़कर 9.67 पॉइंट ऊपर 3,246.59 के स्तर पर बंद हुआ था।
यूरोपियन शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए। गुरुवार को यूके, जर्मनी, फ्रांस और रूस का शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए थे। वहीं, एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 7.75 अंक नीचे 3215.42 के स्तर पर बंद हुआ था।

11:43 AM बीएसई 404.57 अंक ऊपर 36,958.17 पर और निफ्टी 116.30 अंक ऊपर 10,921.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
10:10 AM निफ्टी स्माल कैप इंडेक्स में 1.42 फीसदी की बढ़त है। ग्रेफाइट इंडिया का शेयर 6.79 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:41 AM बीएसई मेटल इंडेक्स में शामिल सभी 10 मेटल कंपनियों के शेयरों में बढ़त है। जिंदल स्टील का शेयर 3.44 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:39 AM निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2.24 फीसदी की बढ़त है। दिग्गज टीसीएस और एचसीएस टेक के शेयर भी 3-3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

09:38 AM बीएसई ऑटो इंडेक्स में शामिल सभी 15 ऑटो कंपनियों के शेयरों में बढ़त है। अशोक लेलैंड का शेयर 4 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:30 AM निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक्स ; अदानी पोर्ट का शेयर 2.71 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:28 AM सभी बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है।



09:25 AM बीएसई में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 2.30 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:15 AM बीएसई 438.29 अंक ऊपर 36,991.89 पर और निफ्टी 104.85 अंक ऊपर10,910.40 के स्तर पर खुला।
गुरुवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल
