टेलीकाम कंपनी का कर्मचारी बता लोगों के मोबाइल को थ्री जी से फोर जी करने के नाम पर बैंक अकाउंट साफ करने वाले आठ ठगों को साइबर सेल की टीम ने कर्नाटक और जामताड़ा से गिरफ्तार किया है। इन्हें जामताड़ा की स्थानीय कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर फरीदाबाद पुलिस लेकर आ रही है।
पुलिस की मानें तो उक्त ठगों ने दिल्ली एनसीआर के सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस का दावा है कि इनके गैंग में दर्जनभर से अधिक ठग हैं। खास बात यह है कि ये लोग अधिक पढ़े लिखे भी नहीं हैं लेकिन ठगी के मामले में मास्टर हैं। पुलिस के मुताबिक ठगों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं तक है। ये लोग पहले कॉल सेंटरों में काम करते थे। फिर नौकरी छोड़कर ठगी के धंधे में शामिल हो गए।
पकड़े गए साइबर ठगों की ये है पहचान
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर सेल ने जिन आठ ठगों को कर्नाटक और झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया है उनकी उम्र भी 20 से 35-40 के बीच है। इनकी पहचान कर्नाटक के जिला गदग निवासी राजा हुसैन सोताकनाल, झारखंड के देवघर निवासी विष्णु मंडल, जामताड़ा नारायण निवासी प्रदीप दास, नरेश दास, विक्की कुमार दास, राकेश दास, संतोष मंडल और सुशील महतो के रूप में हुई है।
पहले ये पकड़े गए थे ठग
26 अगस्त को पकड़े गए आरोपियों की पहचान झारखंड के जिला जामताड़ा गांव डाभा निवासी अजय मंडल, जिला देवधर के गांव दारवे निवासी भरत कुमार, शत्रुधन, नरेंद्र कुमार और पंजाब के जालंधर कैंट निवासी सौरव है। पुलिस इनके पास से दर्जनभर बैंक अकाउंट नंबर मिले हैं जिनकी जांच अभी चल रही है।
ऐसे करते हैं अकाउंट साफ
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी टेलीकाम कम्पनी के कर्मचारी बन लोगों के पास फोन करते हैं। उनकी सिम को थ्री जी से फोर जी और एडवांस फाइव जी सिम में अपग्रेड करने का झांसा देते हैं। उसके बाद आरोपी लोगों को उनके सिम कार्ड नंबर से अपनी ब्लैंक सिम का आईएमएसआई नंबर कस्टमर केयर नंबर पर भेजने को कहते हैं। लोगों के सिम कार्ड को अपनी सिम पर एक्टिवेट कर आईफोन व लिंक बैंक अकांउट को हैक कर नेट बैंकिंग के जरिए उनके खाते से पैसे निकाल लेते हैं।
मिडिल स्तर की कर रखी है पढ़ाई
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपी 10वीं और 12वीं तक पढ़े हैं। ये लोग पहले कॉल सेंटरों में काम कर फोन करने की पूरी प्रक्रिया सीखते हैं। इसके बाद नौकरी छोड़कर इस गोरखधंधे में जुट जाते हैं।
फरीदाबाद के ये केस आए सामने
केस- 1: साइबर ठगों ने सूरजकुंड क्षेत्र के चार्मवुड विलेज निवासी मुनीस कुमार जैन को भी शिकार बना चुके हैं। उनका मोबाइल फोन अपडेट करने के नाम पर इनके अकाउंट से 2.30 लाख साफ कर दिए।
केस- 2: सेक्टर 30 निवासी एक प्रोजेक्ट मैनेजर मैथियस पिंटो को फोन कर थ्री जी मोबाइल सिम को फोर जी में अपडेट कराने के लिए जानकारी एकत्र कर उनके खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए।