ताज-मैरियट के कमरे 75% तक सस्ते, चारधाम 40% कम दाम में, ताजमहल सहित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अब खुलने लगे हैं

लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण से ठप पड़ा पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है। पर्यटन राज्य हिमाचल के सीमाएं खोलते ही 20 सितंबर से मनाली में पर्यटक उमड़ने लगे हैं, वहीं 23 तारीख से उत्तराखंड ने भी पर्यटकों से पाबंदी हटा दी है। उत्तरप्रदेश सरकार ने 21 सितंबर से ताजमहल खोल दिया है।

पुडुचेरी में भी क्वारैंटाइन नियमों में ढील देते हुए पर्यटन शुरू होने लगा है। गोवा में केवल होटल बुकिंग दिखाने भर से ही प्रवेश दिया जा रहा है। इन सबके बीच होटलों में किराए में जबरदस्त गिरावट से टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियों ने पैकेज के दाम आधे कर दिए हैं।

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के मुताबिक अभी होटल टैरिफ का मतलब ही नहीं है। हम तो 40 प्रतिशत में भी रूम बुक कर रहे हैं। स्थिति यह है कि ताज और मैरियट जैसे होटल 75 फीसदी तक कम दर पर बुक हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड टूरिज्म विभाग के अधिकारी प्रदीप चौहान के मुताबिक इस बार चार धाम यात्रा में भी अभी तक कुल 35 हजार यात्री ही पहुंचे हैं, जबकि हर साल रोज 35 हजार तक लोग यात्रा करने आते थे। भारत में मनाली और चारधाम की यात्रा पैकेज भी पिछले साल से 40 प्रतिशत सस्ता है, क्योंकि अभी पर्यटक घर से बाहर निकलने में हिचक रहे हैं।

होटल एंड रेस्टोरेंट एसो. नाॅर्दन इंडिया के बोर्ड मेंबर प्रवीण शर्मा बताते हैं कि हिमाचल में अभी 45 प्रतिशत टूरिस्ट पहुंच गए हैं। उत्तराखंड में भी इंक्वारी आ रही है और अक्टूबर की बुकिंग भी है। 20 प्रतिशत ट्रैवल्स के माध्यम से और 80 फीसदी लोग खुद बुकिंग करवा रहे हैं। पिछले 7 महीनों के नुकसान की भरपाई तो नहीं होगी, लेकिन अक्टूबर का खर्च व्यवसाय से निकाल सकेंगे। इंडियन एसोसियशन ऑफ टूर ऑपरेटर के अध्यक्ष प्रणव सरकार कहते हैं कि हम टूरिस्ट डे कैसे सेलिब्रेट करें।

ताज-मैरियट के कमरे 75% सस्ते
सरकार कहते हैं कि पूरा व्यवसाय ठप है। पर्यटन से जुड़े लोग बेरोजगार हो चुके हैं। हिमाचल में रोज 5 हजार पर्यटकाें की लिमिट तय की गई है तो सिक्किम में ढाई हजार की। तो क्या बाकी पर्यटक को बॉर्डर पर रोककर इंतजार करवाएं। देश में हर साल 20 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होता था जो इस वित्तीय वर्ष में शून्य पर खड़ा है।

भारत-थाइलैंड सहित कई देशों में टूर व्यवसाय करने वाली थाइलैंड की तारा आर्या ट्रैवल्स की डायरेक्टर चनन चिदा परचुमपोल सिंह बताती हैं कि इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू नहीं हुई हैं, लेकिन कोरोना का स्ट्रेस खत्म करने के लिए केरल और गोवा अभी पर्यटकों की पहली पसंद हैं। हमारे पास अमेरिका, चीन, इटली आदि देशों की बुकिंग आ रही है लेकिन जब तक इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू नहीं होती, तब तक बुकिंग कंफर्म नहीं कर सकते।

थाईलैंड की एक ट्रैवल कंपनी का भारत में कारोबार संभालने वाले देवेंद्र बचले बताते हैं कि हैदराबाद में मैरियट का जो कमरा 12 हजार का मिलता था वो सभी कर सहित 4 हजार में ऑनलाइन बुक हो रहा है। यात्रा डॉट कॉम जैसी कई साइट्स पर अभी फोन बुकिंग और जानकारी देना बंद है, क्योंकि कोरोना को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

पहली बार इतना सस्ता पर्यटन

60 से 75% सस्ते होटल

  • होटल का किराया 60 से 75% तक सस्ता हो गया है। मैरियट और ताज जैसे आलीशान होटल के रूम 4 हजार रु. में मिल रहे हैं, जबकि पिछले 10 सालों में इन रूम्स का किराया 12 से 20 हजार रुपए के बीच ही रहा है।
  • केरल/गोवा का थ्री स्टार 3 दिन का पैकेज पहले कभी भी 10 हजार से कम का नहीं रहा है। इस बार यह 7 हजार रुपए में दिया जा रहा है। गोवा का तीन दिन का पैकेज तो 5 हजार रु. तक में ऑफर किया जा रहा है।

केदार आपदा के बाद भी इतनी सस्ती नहीं थी यात्रा

  • 10 दिन की चारधाम यात्रा का पैकेज प्रति व्यक्ति 30 हजार रुपए से कम कभी नहीं रहा। अभी ये पैकेज 22 हजार रुपए में मिल रहा है।
  • पहली बार है कि हर पैकेज में अलग-अलग फैमिली को अलग-अलग निशुल्क वाहन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

20 लाख करोड़ रुपए
की सालाना आय होती थी पर्यटकों से। इस बार कोविड से यह प्रभावित हुई है। इस सेक्टर में 3 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं।

सुविधाजनक : टूर और ट्रैवल्स कंपनियां सुविधा दे रही हैं कि लॉकडाउन के कारण निश्चित तिथि पर यात्रा नहीं कर सके तो भी कोई शुल्क नहीं काटा जाएगा, बल्कि दो साल में कभी भी यात्रा कर सकते हैं।

लेकिन सख्त भी

1. चारधाम यात्रा में एक साथ केवल 2 यात्रियों को ठहराया जाएगा, एक हाॅल में कई यात्री का सिस्टम खत्म कर दिया गया है।
2. पर्यटकों की संख्या कहीं बढ़ न जाए इसलिए उत्तराखंड के बॉर्डर पर इन्हें रोका जा रहा है और स्टेडियम भेजा जा रहा है।
3. हिमाचल में रोज 5 हजार पर्यटकों की लिमिट है तो सिक्किम में ढाई हजार पर्यटकों की लिमिट सरकार द्वारा तय की है।
4. ताज पर एक दिन में 5 हजार और आगरा किले पर 2500 लोग ही प्रवेश कर पाएंगे। अभी ताज देखने रोज एक हजार पर्यटक आ रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण से ठप पड़ा पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है