बर्खास्त पीटीआई ने नौकरी बहाली की मांग को लेकर शनिवार को कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के सेक्टर 8 कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के प्रधान धर्मेन्द्र, एसकेएस के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री के नेतृत्व में 11 सदस्यीय शिष्टमंडल ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से मुलाकात कर नौकरी बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने प्रदर्शनकारियों के बीच आकर आश्वासन दिया कि सरकार सुप्रीमकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए बर्खास्त पीटीआई को भी रिक्त पदों पर एडजस्ट करने का प्रयास करेगी।
प्रदर्शन में पलवल, नूंह, गुरुग्राम व फरीदाबाद जिलों के बर्खास्त पीटीआई शामिल थे। प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ व आशा वर्करों ने शामिल होकर नौकरी बहाली की मांग का समर्थन किया। बर्खास्त पीटीआई प्रदर्शन से पहले ओपन एयर थिएटर सेक्टर 12 में एकत्र हुए। वहां से जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए कैबिनेट मंत्री के सेक्टर 8 स्थित कार्यालय पहुंचे। इस दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात था।