हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से शनिवार को ट्रायल के तौर पर कॉलेजों को छात्रों के लिए खोला गया था, लेकिन पहले यह दिन छात्रों में रुचि नहीं दिखाई। केवल परीक्षा देने वाले छात्र ही सभी सेंटरों पर पहुंचे। ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और अभी ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू नहीं हुई है, ऐसे में छात्रों ने भी कॉलेजों का रुख नहीं किया।
एमकॉम और एमए की ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया गया। जिसमें ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या अधिक रही। पौने 2 घंटे की परीक्षा में ऑनलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों को आधे घंटे का समय अतिरिक्त दिया गया। सुबह 10 बजे से 11:45 बजे की मध्य परीक्षा का आयोजन किया गया।
वहीं ऑनलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों को पीडीएफ बनाकर अपलोड करने के लिए आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या किसी भी सेंटर से सामने नहीं आई। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही ऑप्शन छात्रों के लिए रखे गए थे। सेक्टर 14 गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के नोडल अधिकारी संदीप मान ने बताया कि 80 छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा दी, जिनमें 15 छात्रों पर एक ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया था।