देश में क्रूड स्टील का उत्पादन अगस्त में 4% से ज्यादा घटकर 84.8 लाख टन पर आ गया : वर्ल्डस्टील

देश में क्रूड स्टील का उत्पादन अगस्त 2020 में 4 फीसदी से ज्यादा घटकर 84.78 लाख टन रह गया। यह बात वश्विक उद्योग संघ वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (वर्ल्डस्टील) ने एक ताजा रिपोर्ट में कही। पिछले साल की समान अवधि में देश में 88.69 लाख टन क्रूड स्टील का उत्पादन हुआ था।

रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि वैश्विक स्टील उत्पादन में सुधार दिखना शुरू हो गया है। वर्ल्डस्टील की रिपोर्ट में शामिल 64 देशों में क्रूड स्टील का उत्पादन पिछले महीने 0.6 फीसदी बढ़कर 15.6244 करोड़ टन रहा। हालांकि कोरोनावायरस महामारी से जुड़ी कठिनाइयों के कारण अगस्त के अधिकांश आंकड़े अनुमानों पर आधारित हैं, जिसमें बाद में संशोधन हो सकता है।

इन देशों में भी घटा उत्पादन

देश उत्पादन (लाख टन) गिरावट (%)
अमेरिका 55.88 24.4
जापान 64.46 20.6
दक्षिण कोरिया 58 1.8
जर्मनी 28.30 13.4
फ्रांस 7.22 31.2
स्पेन

6.96

32.5

इन देशों में हालांकि बढ़ा उत्पादन

देश उत्पादन बढ़ोतरी (%)
चीन 9.4845 करोड़ टन 8.4
इटली 9.39 लाख टन 9.7
ब्राजील 27 लाख टन 6.5
तुर्की 32 लाख टन 22.9

शेयर ट्रेडर्स को आईटीआर फाइल करते समय अलग-अलग शेयरों में हुए लाभ के अलग-अलग विवरण देने की जरूरत नहीं : वित्त मंत्रालय

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


क्रूड स्टील का उत्पादन पिछले माह अमेरिका में 24.4%, जापान में 20.6%, दक्षिण कोरिया में 1.8%, जर्मनी में 13.4%, फ्रांस में 31.2% और स्पेन में 32.5% गिरा