बसई मेव में पुरानी रंजिश को लेकर एक गुट ने सलाह मशविरा कर दूसरे गुट के घर में घुसकर लाठी डंडों तथा पत्थरों से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया। झिरका पुलिस ने उपचार के बाद शनिवार देर रात दो नामजद सहित 10 लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
तेजपाल निवासी बसई मेव ने पुलिस को शिकायत दी कि पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोस में रहने वाले ज्ञानचंद, कौशल पुत्र भोरिया ने अपने परिवार के 8 लोगों के साथ हमारे घर मे अंदर घुस कर लाठी, डंडों व पत्थरों से हमला कर कर दिया, जिसमें तेजपाल, रतनलाल, लिच्चो, कपिलदेव गम्भीर रूप से घायल हो गए।
तेजपाल के अनुसार झगड़ा जब ज्यादा बढ़ने लगा तो गांव के काफी लोग घटनास्थल पर आ गए। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से हमलवरों से हमारी जान बचाई। उसके बाद भी हमलावरों ने जाते-जाते कहा कि यदि दुबारा हमारे सामने आए तो जान से मार दिया जाएगा। पुलिस के जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ितों का पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में उपचार चल रहा था। शनिवार को पुलिस को दी शिकायत के बाद मारपीट करने वाले ज्ञानचंद के अलावा 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।