साकेत से कैब बुक कर कुंडली हरियाणा में लूटने वाले एक शातिर बदमाश को अलीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान ताजपुर के रहने वाले योगेश के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 1 पिस्टल, कारतूस और लूटी हुई कार भी जब्त कर ली है। पुलिस आरोपी के साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है। डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि स्ट्रीट क्राइम पर काबू करने के लिए थानास्तर पर पुलिस सरप्राइज चैकिंग का अभियान चला रही है।
जिसकी वजह से काफी बदमाश पकड़े जा रहे हैं। अलीपुर पुलिस तेजपुर पल्ला इलाके में गश्त कर रही थी। जौनती रोड की तरफ से एक संदिग्ध कार को आते हुए देखा था। जिसको रोकने पर चालक की पहचान योगेश के रूप में हुई। कार में पिस्टल बरामद हुई। जबकि कार के बारे में जब योगेश से पूछताछ की गई। योगेश ने बताया कि कुछ समय पहले उसने साकेत से एक कैब बुक की थी। कार में वह अपने साथी सुमित के साथ बैठकर कुंडली हरियाणा गया था। कुंडली इलाके में चालक को लूटकर उसको सुनसान जगह पर कार से उतारकर कार लेकर फरार हो गए थे।