मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई 195.23 अंक ऊपर 38,176.86 पर और निफ्टी 61.5 अंक ऊपर 11,288.60 पर खुला। बाजार में ऑटो और मेटल शेयरों में शानदार तेजी है। हिंडाल्को और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। इसके अलावा टाटा ग्रुप की कंपनियां टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। निफ्टी में गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट है।
कल घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सूचकांकों में खरीदारी रही थी। निफ्टी बैंक और निफ्टी ऑटो इंडेक्स में क्रमश: 3.26 और 3.04 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। बैंकिंग स्टॉक इंडसइंड बैंक का शेयर 8 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। अंत में बीएसई 592.97 अंक ऊपर 37,981.63 पर और निफ्टी 177.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,227.55 पर बंद हुआ था।
दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.51 फीसदी बढ़त के साथ 410.10 अंक ऊपर 27,584.10 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 1.91 फीसदी उछलकर 11,364.50 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.61 फीसदी चढ़कर 53.14 पॉइंट ऊपर 3351.60 के स्तर पर बंद हुआ था।
यूरोपियन शेयर मार्केट में भी शानदार बढ़त देखने को मिली। इसमें ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और रूस के शेयर मार्केट शामिल हैं। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 16.85 अंक ऊपर 3234.39 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि जापान के निक्केई में 0.30 फीसदी और हांगकांग के बाजार में 0.56 फीसदी की हल्की गिरावट रही।

09:15 AM बीएसई 195.23 अंक ऊपर 38,176.86 पर और निफ्टी 61.5 अंक ऊपर 11,288.60 पर खुला
सोमवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल
