घरेलू मार्केट में लगातार तीन दिनों की बढ़त के चलते चुनिंदा शेयरों ने आज 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छुआ है। इसमें ऑटो स्टॉक्स हीरो मोटोकॉर्प, वेल्पसन इंडिया और अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर शामिल है। अमेरिका में 2.2 अरब डॉलर का राहत पैकेज के जल्द एलान की संभावना ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के बाद शानदार रिकवरी देखने को मिली है।
बढ़त के साथ शुरुआत
सुबह निवेशकों ने अमेरिका से आ रही खबरों के चलते जमकर खरीदारी की। शेयर बाजार में मंगलवार को निफ्टी-50 इंडेक्स 61 अंकों की बढ़त के साथ 11,288 के स्तर पर खुला। बीएसई सेंसेक्स भी 195 अंक ऊपर 38,177 पर खुला था। लार्ज कैप मे अच्छी खरीदारी के चलते निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज एनएसई में कुल 46 शेयरों ने अपने 52 हफ्ते की उच्चतम स्तर को छुआ।
52 हफ्तों का उच्चतम स्तर
इसमें अदानी ग्रीन एनर्जी, बाफना फार्मास्युटिकल्स, बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन, बर्जर पेंट्स, को-फोर्ज, ग्रैनुल्स इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, वेल्पसन इंडिया, सुप्रीम पेट्रोकेम, पर्सिस्टेंस सिस्टम्स और वर्टोज एडवरटाइजिंग लि. के शेयर शामिल हैं। बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 3,196.15 के स्तर पर पहुंचा, जो शेयर का न्यू हाई है। 11.21 बजे तक शेयर में 2.46 फीसदी की बढ़त है। इसके अलावा अदानी ग्रीन और वेल्पसन इंडिया के शेयरों ने भी क्रमश: 714.20 और 68.70 के स्तर के टच किया।
भारी बिकवाली के बाद रिकवरी
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने सोमवार को 2.2 ट्रिलियन डॉलर की कोरोनावायरस राहत बिल को जारी किया है। हालांकि उन्होंने इस पर होने वाले मतदान के विषय पर कोई जानकारी नहीं दी है। राहत पैकेज के एलान के बाद से ग्लोबल बाजारों के साथ-साथ घरेलू शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का सिलसिला थमा और शुक्रवार को बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ।
मंगलवार को बढ़त के साथ खुले बाजार में बीएसई सेंसेक्स 75 अंकों की बढ़त के साथ 38,057 पर और निफ्टी 11,247 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई में लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 155 लाख करोड़ रुपए हो गया है। फ्लैट कारोबार के चलते बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयरों में से केवल 10 शेयरों बढ़त है। इसमें टीसीएस का शेयर 2.56 फीसदी ऊपर 2488 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मंगलवार को बाजार का हाल
निफ्टी-50 में 19 शेयरों में बढ़त है, जबकि 31 शेयरों में गिरावट है। निफ्टी में टॉप गेनर स्टॉक्स में हिंडाल्को का शेयर 4 फीसदी तक की बढ़त है। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प का शेयर भी 3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग स्टॉक्स में भारी बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी इंडेक्स में 250 अंक गिरकर 21,415.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इंडसइंड बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 3-3 फीसदी की गिरावट है। इसके अलावा मेटल, ऑटो और आईटी शेयरों में बढ़त है।
दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.51 फीसदी बढ़त के साथ 410.10 अंक ऊपर 27,584.10 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 1.91 फीसदी उछलकर 11,364.50 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.61 फीसदी चढ़कर 53.14 पॉइंट ऊपर 3351.60 के स्तर पर बंद हुआ था।
यूरोपियन शेयर मार्केट में भी शानदार बढ़त देखने को मिली। इसमें ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और रूस के शेयर मार्केट शामिल हैं। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 16.85 अंक ऊपर 3234.39 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि जापान के निक्केई में 0.30 फीसदी और हांगकांग के बाजार में 0.56 फीसदी की हल्की गिरावट रही।