कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2020 में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए आज, 29 सितंबर तक ‘आंसर की’ को चैलेंज करने का आखिरी मौका है। कैंडिडेट्स आज रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बीए एलएलबी, एलएलएम कोर्सेस के लिए आयोजित CLAT 2020 परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स consortiumofnlus.ac.in पर ऑनलाइन आंसर की चेक के सकते हैं।
28 सितंबर को आयोजित हुई थी परीक्षा
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने सोमवार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर CLAT 2020 के लिए प्रोजेविशनल आंसर की जारी कर दी थी। 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 28 सितंबर, 2020 को CLAT 2020 का आयोजन किया गया था।
3 अक्टूबर को जारी होगी फाइनल ‘आंसर की’
इससे पहले कंसोर्टियम की तरफ से जारी नोटिफिकेशन कर जानकारी दी कि थी आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स 29 सितंबर, 2020 रात 12:00 तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। वहीं, परीक्षा की फाइनल ‘आंसर की’ 3 अक्टूबर, 2020 को जारी की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें ‘आंसर की’:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर CLAT 2020 सेक्शन में जाएं।
- अब यूजी- पीजी ‘आंसर की’ 2020 के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- यहां CLAT आंसर की 2020 एक पीडीएफ फॉर्म में स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी।
- आंसर की डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट रख लें।