ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) देश भर में संचालित हो रहे टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट के कोर्सेस के सिलेबस में बदलाव करने जा रहा है। ये बदलाव पिछले महीने जारी हुई नई शिक्षा नीति के मुताबिक किए जाएंगे।
टूरिज्म हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट कोर्स से जुड़े बड़े बदलावों के लिए AICTE में एक अलग बोर्ड है। इसका नाम है ऑल इंडिया बोर्ड ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट ( AIBTHM)। यही बोर्ड सिलेबस के स्ट्रक्चर को बदलेगा।
सिलेबस में सिर्फ जरूरी विषय रहेंगे
AIBTHM के चेयरमैन एसपी बंसल ने द ट्रिब्यून अखबार से हुई बातचीत में बताया कि, नई शिक्षा नीति 2020 में जरूरी विषयों को ही सिलेबस में रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके आधार पर ही टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट के कोर्सेस का सिलेबस बदला जाएगा।
मल्टीपल एग्जिट ऑप्शन भी होगा
टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर के सभी यूजी-पीजी कोर्स को अब मल्टी – डिसिप्लिनरी बनाया जाएगा। साथ ही हर कोर्स में मल्टीपल एग्जिट ऑप्शन भी जोड़े जाएंगे। इन बदलावों को लागू करने के लिए बोर्ड ने एक्सपर्ट्स की एक कमेटी भी गठित कर ली है।