प्रेशर कुकर से भाप लेने का ये तरीका है कमाल, इसमें आर ओ की लिड लगाकर कोरोना इंफेक्शन से बचाव के लिए ईजाद किया इसे

कोरोना वायरस ने हमारी जिंदगी को हर तरह से प्रभावित किया है। इस वक्त अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक व्यक्ति प्रेशर कुकर का इस्तेमाल भाप लेने में करता हुआ दिख रहा है। कोविड-19 से बचने का ये उपाय कुछ यूजर्स को बहुत पसंद आया है। एक यूजर ने इसे देखकर कमेंट किया – ‘जहां चाह, वहां राह’।

ट्विटर पर इस वीडियो को वीनित नाम के एक शख्स ने शेयर किया। माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर इसे 24.1k से अधिक बार देखा गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि भाप लेने के लिए प्रेशर कुकर में एक लिड लगी है। कुकर से निकलती हुई भाप आर ओ फिल्टर पाइप की मदद से दूसरे कुकर के ढक्कन में जा रही है। यहां दूसरे कुकर के ढक्कन का इस्तेमाल भाप लेने के लिए हो रहा है। वीडियो का दावा है कि इस तरह भाप लेने से कोरोना वायरस इंफेक्शन से बचाव होता है।

भाप लेने का ये प्रयोग फल, सब्जी और आपकी बॉडी को सैनिटाइज करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इसे उपयोगी बताते हुए सराहा। वहीं कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि इस तरह का प्रयोग सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है। उनका कहना है कि कुकर से निकलने वाली भाप से आप जल भी सकते हैं। इससे फायदा होने के बजाय नुकसान हो सकता है।

इस वीडियो का यह दावा भी गलत है कि भाप लेकर कोरोना से बचा जा सकता है क्योंकि इसका अभी तक कोई साइंटिफिक प्रमाण सामने नहीं आया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


This is a great way to get steam out of the pressure cooker, by applying a lid of RO to protect it from corona infection.