नगर निगम द्वारा नौकरी से निकाले गए तृतीय व चतुर्थी श्रेणी के 500 से ज्यादा कर्मचारियों ने बुधवार को सेक्टर-34 स्थित नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। नगर पालिका संघ हरियाणा ने प्रशासन से मांग की कि निकाले गए सभी कर्मचारियों को वापिस नौकरी पर लिया जाए और सभी की नौकरी रेगुलर बेसिस और निगम रोल पर लेने के लिए सरकार को फाइल के माध्यम से आवेदन भेजा जाए।
निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों ने नारे लगाते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार निगम कमिश्नर से लगाई। सभी जिले के डीसी अमित खत्री से भी मिले। डीसी ने आश्वासन दिया कि वह निगम कमिश्नर से बात करेंगे। इस मौके पर नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रधान राजेश सारवान ने कहा कि बीते समय में भी कई बार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है।
जिसके लिए हम समय-समय पर अपने हक की लड़ाई लड़ते आए हैं बहुत से कर्मचारी ऐसे भी हैं, जोकि आंदोलन व हड़ताल करके ठेकेदारी प्रथा से डायरेक्ट निगम रोल पर आए हैं।