दिल्ली के नर्सिंग होम संचालक अब 31 मार्च तक लाइसेंस का नवीनीकरण करवा सकेंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बाद डॉयरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस दिल्ली सरकार की तरफ से बुधवार को आदेश जारी कर दिए गए। बता दें कोरोना महामारी के कारण कई नर्सिंग होम लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करा सके थे।
इस संबंध में नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में आदेश जारी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया था। आदेश के तहत अब 31 मार्च 2021 तक एक्सटेंशन सभी को दिया गया है। दिल्ली में 1100 के करीब नर्सिंग होम है।