आईपीएल -13 में बुधवार की रात को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 37 रन से हरा दिया। टॉस हारकर कोलकाता ने 175 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। राजस्थान के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जीत के हीरो शिवम मावी (2 विकेट) और कमलेश नागरकोटी (2 विकेट) रहे। राजस्थान की इस सीजन में यह पहली हार है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने माना कि शारजाह के बाहर उनका पहला मैच अच्छा नहीं रहा। राजस्थान का आईपीएल में बुधवार की रात केके आर के खिलाफ अबुधाबी में तीसरा मैच था। इससे पहले दोनों मैच राजस्थान ने शारजाह में ही खेले थे। और दोनों में उसे जीत हासिल हुई थी।
स्मिथ ने कहा- विकेट लेने के कई मौके खो दिए
स्मिथ ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने पर कहा- ये हमने प्लान के तहत किया। केकेआर को चेज करना पसंद है। लेकिन, यहां हमें चेज करना था। इसलिए हमने डेथ ओवरों में उनके खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करके उनकी बॉलिंग को दबाव में लाने की कोशिश की। हम कामयाब नहीं हो पाए, क्योंकि हमारे विकेट लगातार गिरते चले गए।
कार्तिक ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम की जीत के बाद युवा खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा- ये ठीक है कि हम जीते। लेकिन, इसे परफेक्ट जीत नहीं कहा जा सकता। अब भी सुधार की गुंजाइश है। हालांकि, कई चीजों से खुशी मिली। शुभमन ने अच्छी शुरुआत दी। मावी ने बढ़िया बॉलिंग की। रसेल ने भी बैटिंग में अपना काम किया। मोर्गन भी बेहतर रहे। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि युवाओं ने अच्छी कैचिंग की। उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ा कि गेंद कितनी ऊपर है। मावी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। गिल ने 34 बॉल में 47 रन बनाए।
कार्तिक ने कहा- हमें कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत
कार्तिक ने राजस्थान के कप्तान स्मिथ के टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने पर कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो भी वह बल्लेबाजी का ही चयन करते। उन्होेंने कहा कि टीम को अभी भी हर क्षेत्र में सुधार करने की जरूरत है।