गुड़गांव में कोरोना संक्रमण के केस लगातार मिल रहे हैं, लेकिन पिछले 10 दिन में रफ्तार कुछ कम हुई है। जहां 24 सितंबर तक जिला में कुल एक्टिव केस 2990 तक हो गए थे, वहीं अब अंतिम दस दिनों में एक्टिव केस घटकर 2366 रह गए हैं। वहीं मौत के मामलों में भी कमी आई है। हालांकि जून में सबसे अधिक 88 लोगों की कोरोना संक्रमण से हो गई थी। लेकिन सितंबर महीने में भी 40 लोगों की मौत हो गई।
वहीं अक्टूबर में तीन और मौत हो जाने के साथ ही कुल 176 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जिला में तेजी से सैंपलिंग व टेस्टिंग की जा रही है। रोजाना औसतन तीन हजार से अधिक लोगों के सेम्पल लिए जा रहे हैं। जिले में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए तेजी से सैंपलिंग व टेस्टिंग के आदेश दिए गए हैं। प्रदेश में सबसे अधिक 2.66 लाख लोगों के सैंपलिंग व टेस्टिंग की जा चुकी है।
जिनमें से 21168 पॉजिटिव केस मिले हैं। शुक्रवार को कुल 261 लोग पॉजिटिव मिले, जबकि 264 लोग ठीक होकर घर लौट गए। वहीं पॉजिटिव केस का आंकड़ा शहरी क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी नगर निगम के जोन-1 में 63, जोन-2 में 47, जोन-3 में 63 व जोन-4 में 58 पॉजिटिव केस मिले। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के पटौदी ब्लॉक में 21, सोहना ब्लॉक में तीन व फर्रुखनगर ब्लॉक में छह पॉजिटिव केस सामने आए।
अधिक धनत्व वाले क्षेत्र में फैल रहा कोरोना संक्रमण
गुड़गांव में कोरोना संक्रमण अधिक घनत्व वाले क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है। शहरी क्षेत्र में अब तक जहां 17733 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 3395 पॉजिटिव केस मिले हैं। जिससे अब तक ग्रामीण क्षेत्र में मात्र 20 फीसदी केस सामने आए हैं, जबकि 80 फीसदी पॉजिटिव केस शहरी क्षेत्र में मिले हैं।
एंटीजन टेस्ट के लिए लगाए जाएंगे 80 स्थानों पर कैम्प
संक्रमण को रोकने के लिए गुड़गांव में तेजी से टेस्टिंग की जा रही है। सीएमओ डा. विरेन्द्र यादव ने बताया कि शहरी क्षेत्र की कालोनियों व गांवों में अगले सात दिन में ही 80 कैम्प लगाए जाएंगे। इन कैम्प में रोजाना एक हजार से अधिक एंटीजन टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में सात दिन में ही सात हजार से अधिक टेस्ट किए जा सकेंगे। वहीं इससे संक्रमण पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकेगी। सीएमओ ने बताया कि एंटीजन टेस्ट से संभावित मरीजों का पता लगाना काफी आसान हो रहा है।
मेवात में कोरोना के 5 नए मामले आए
शुक्रवार को मेवात में कोरोना के 5 नए मामले आए। वहीं 8 मरीज ठीक भी हुए है। नए मामले में शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज में एक, तावडू में दो, पुन्हाना में एक व कंवर सिका से एक केस सामने आया है। फिलहाल, जिले में कोरोना के अब 61 एक्टिव मरीज हो गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 1128 मामले सामने आए हैं। जिनमें अब तक 1044 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 23 लोगों की मौत भी हो चुकी है।