कोरोना के दौरान शानदार रिकवरी का फायदा, एयर बीएनबी आईपीओ से जुटाएगी 22 हजार करोड़ रु.

अमेरिकी होम रेंटल कंपनी एयर बीएनबी (Airbnb) आईपीओ के जरिए 3 बिलियन डॉलर यानी 22 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी। रॉयटर के मुताबिक कंपनी का बिजनेस कोरोना महामारी के दौरान अच्छी रिकवरी की है, जिसका एयर बीएनबी इसका फायदा उठाना चाहती है। कंपनी आईपीओ को दिसंबर तक लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है।

अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

रॉयटर्स के मुताबिक एयर बीएनबी का आईपीओ अमेरिकी शेयर बाजार में साल का सबसे शानदार आईपीओ हो सकता है। इससे पहले शेयर बाजार में वार्नर म्यूजिक ग्रुप (WMG), डेटा एनालिटिक्स फर्म पलांतिर टेक्नोलॉजी (Palantir Technologies) और डेटा वेयरहाउस कंपनी स्नोफ्लेक (Snowflake) के आईपीओ ने भी शानदार प्रदर्शन किया था।

आईपीओ की तारीख

अगस्त में एयर बीएनबी ने कहा था कि कंपनी ने अमेरिकी रेग्युलेटर के साथ गोपनीय तौर पर आईपीओ के लिए फाइलिंग किया है। अब कंपनी फाइल को नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव के बाद सार्वजनिक करने की योजना पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर में किसी भी दिन आईपीओ को लाया जा सकता है। हालांकि, आईपीओ की तारीख शेयर बाजार की तत्कालीन परिस्थिति और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर भी निर्भर करेगी।

कंपनी का वैल्यूएशन

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईपीओ से मिलने वाली रकम से कंपनी का वैल्यूएशन 30 बिलियन डॉलर (2.19 लाख करोड़ रु.) तक पहुंच सकता है। हालांकि यह शेयर मार्केट की परिस्थितियों पर भी निर्भर करेगी। इससे पहले अप्रैल में कंपनी का वैल्यूएशन 18 बिलियन डॉलर आंका गया था, जो वर्तमान में पॉजिटिव मार्केट के चलते 21 बिलियन डॉलर हो गया है। एयर बीएनबी का प्रमुख कारोबार रेंटल होम का है।

रॉयटर्स के मुताबिक एयर बीएनबी के कुछ निवेशक अमेरिकी ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसी बुकिंग होल्डिंग्स (Booking Holdings) के शेयरों का इस्तेमाल कंजर्वेटिव पब्लिक मार्केट प्रॉक्सी के रूप में करते हैं। इससे बुकिंग होल्डिंग्स के शेयर में पिछले 6 महीनों में 3% की तेजी देखी गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Airbnb IPO Launch Date | Here’s Latest News Updates From Upcoming Public IPO Issues – All You Need To Know