राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल के 13 वें सीजन में जल्द वापसी कर सकते हैं। बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड से यूएई के लिए उड़ान भर चुके हैं और रविवार को यूएई में लैंड करेंगे। राजस्थान के ट्विटर हैंडल से बेन स्टोक्स की एक तस्वीर साझा की गई है, जिसमें स्टोक्स फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं। इससे पहले बेन स्टोक्स ने खुद अपनी फैमिली के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था कि फैमिली को अलविदा कहना हर बार आसान नहीं होता।
##
दिल्ली के खिलाफ खेल सकते हैं स्टोक्स
दुबई पहुंचने के बाद बेन स्टोक्स 6 दिनों के लिए क्वारैंटाइन रहेंगे और कोरोना को लेकर दी गई गाइडलाइन का पालन करेंगे। इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट होगा और अगर उन्हें निगेटिव पाया जाता है तभी उन्हें बायो-सिक्योर बबल में डाला जाएगा। बेन स्टोक्स 14 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में, राजस्थान के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
पिता की बीमारी की वजह से बेन स्टोक्स काफी समय से क्रिकेट से दूर थे
बेन स्टोक्स के पिता को कैंसर हो गया था। इसी वजह से वे पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाए थे।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें एक लंबी छुट्टी दी थी। जिससे वे मुश्किल के समय में अपनी फैमिली के साथ रह सकें। बेन स्टोक्स ने इसके लिए ईसीबी को शुक्रिया भी कहा था।