जिले में कोरोना के 277 नए केस मिले, एक मरीज ने दम तोड़ा; संक्रमण को हराकर 257 लोग अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

गुड़गांव कोरोना संक्रमण के नए केस पिछले 10 दिन से लगातार 270 केस औसतन मिल रहे हैं। लेकिन पिछले नौ दिन बाद एक बार फिर नए केस रिकवर होने वाले पेशेंट की संख्या से अधिक रहे। ऐसे में एक्टिव केस बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। शनिवार को जहां जिले में कुल 277 नए केस मिले, वहीं 257 पेशेंट ठीक होकर अपने घर लौट गए।
ऐसे में एक्टिव केस 2366 से बढ़कर 2385 हो गए। वहीं एक पेशेंट ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। शनिवार को जिला में 277 नए केस मिलने के साथ ही कुल पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 21445 हो गए। वहीं इनमें से 18883 पेशेंट अब तक ठीक हुए हैं। जबकि इनमें से 177 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। हालांकि यह औसतन एक फीसदी से भी कम है, लेकिन बढ़ते पेशेंट चिंता का विषय बने हुए हैं। शनिवार को शहरी क्षेत्र के जोन-1 में 48, जोन-2 में 77, जोन-3 में 75 व जोन-4 में 38 नए केस मिले। वहीं पटौदी ब्लॉक में 19, फर्रुखनगर ब्लॉक में 12 व सोहना ब्लॉक में आठ नए केस पाए गए।

कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट के रेट 1600 रुपए से घटाकर 1200 से किए

कोविड-19 की लड़ाई में हरियाणा सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रदेश सरकार ने शनिवार को एक आदेश जारी कर प्राइवेट लैब में जांच के लिए टेस्ट की फीस को 400 रुपए और कम कर दिया है। नए आदेश के अनुसार कोविड–19 की जांच के लिए होने वाले आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए अब अधिकतम 1200 रुपए लिए जा सकेंगे। इससे पहले यह दर 20 जून को 2400 रुपए घोषित की गई थी, जिसे 30 अगस्त को घटाकर 1600 रुपए कर दिया गया था। अब हरियाणा के लोगों को किसी भी प्राइवेट लैब में कोरोना का टेस्ट करवाने के लिए सिर्फ 1200 रुपए खर्च करने होंगे। यह स्प्ष्ट किया गया है कि इन 1200 रुपए में ही जीएसटी और सैंपल हैंडलिंग चार्ज आदि भी शामिल होंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

277 new cases of corona were found in the district, one patient died; 257 people discharged from hospital after beating infection