आर्ट एंड क्राफ्ट हॉबी है तो इसे बनाएं कमाई का जरिया, इंडिया फोर्ब्स एडवाइजर की संपादक आशिका जैन बता रही हैं कंज्यूमर तक इन प्रोडक्ट्स को पहुंचाने का तरीका

कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम कल्चर बढ़ने के कारण कम जगह में उत्तम साज-सज्जा की मांग बढ़ी है। सबके लिए महंगे सामान खरीदना संभव नहीं होता। ऐसे में कला, हस्तशिल्प और हैंड पेंटिंग में कुशल गृहणियों के लिए खुद का कारोबार स्थापित करने का ये सुनहरा मौका है। इंडिया फोर्ब्स एडवाइजर की संपादक आशिका जैन से जानिए किन तरीकों से आप शुरू कर सकती हैं आर्ट एंड क्राफ्ट का बिजनेस :

1. हाथ से बने वॉल हैंगिंग, हाथ की पेंटिंग से बनी शीट्स की कलात्मकता हर जगह सराही जाती हैं। बाजाार में इनका मूल्य मशीन से पेंटेड या बने हुए आइटम्स से कहीं ज्यादा होता है।

2. आप ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर सकती हैं। कई कला प्रेमी पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे आर्ट एंड क्राफ्ट की क्वालिटी एजुकेशन या ट्रेनिंग लें। आप प्रति क्लास या मंथली बेसिस पर फीस तय कर सकती हैं।

3. आप बड़े कॉर्पोरेट हाउसेस से भी टाइअप कर सकती हैं और उनकी जरूरत या मांग के मुताबिक आर्ट वर्क तैयार करके उन्हें बेच सकती हैं। कारर्पोट गिफ्टिंग के तहत आपको एक मुश्त बड़ा ऑर्डर मिल सकता है।

बाजार या कंज्यूमर तक ऐसे बनाएं अपने आर्ट एंड क्राफ्ट की पहुंच :

– आप कलाकृतियों को इंटरनेट के जरिये प्रदर्शित करें। इसके लिए आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट से टाइअप कर सकती हैं। यहां पूरी दुनिया का बाजार आपके लिए खुला होगा।

– सोशल मीडिया पर आप अपना खुद का पेज भी बना सकती हैं। यहां आप अपनी कलाकृतियों, हस्तशिल्प, क्राफ्ट की तस्वीरें भी पोस्ट कर सकती हैं।

– सोशल मीडिया या अन्य तरीकों से जब आपको यह पता चल जाएगा कि डिमांड कितनी है तो उसी अनुसार आप अपना प्रोडक्ट बनाएं। इससे आपके पास कोई भी सामान बचा या बेकार नहीं पड़ा रहेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

If art and craft is a hobby, then make it a source of income, India Forbes Advisor editor Ashika Jain explains how to deliver these products to the consumer