इस महीने होगी देश के टॉप दो बैंकों में नए चेयरमैन और नए एमडी की नियुक्ति, सरकारी बैंकों में 13 नए ईडी भी आएंगे

देश के दो दिग्गज बैंकों एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के नए चेयरमैन और एमडी की नियुक्ति इसी महीने होने वाली है। सरकारी बैंक एसबीआई के नए चेयरमैन दिनेश कुमार खारा होंगे, जो 7 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे। इसके अलावा दूसरी नियुक्ति एचडीएफसी बैंक के नए मैनेजिंग डायरेक्टर की होगी। इसके लिए आरबीआई ने सशिधर जगदीशन के नाम पर मंजूरी दी है। अक्टूबर में सरकार विभिन्न सार्वजनिक बैंकों में खाली पड़े कार्यकारी निदेशकों के 13 पदों पर भी नियुक्ति को मंजूरी दी जा चुकी है। अभी बैंकों का अलॉटमेंट बाकी है।

एसबीआई के नए चेयरमैन

बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) से मिली मंजूरी के बाद दिनेश कुमार खारा एसबीआई के नए चेयरमैन होंगे। खारा, एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 7 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है। इससे पहले 2017 में भी दिनेश कुमार खारा का नाम चेयरमैन की नियुक्ति के लिए शामिल किया गया था। हालांकि बीबीबी ने रजनीश कुमार के नाम पर मुहर लगाया था। वर्तमान में दिनेश कुमार खारा एसबीआई सीनियर एमडी हैं। खारा ने एसबीआई के साथ अपने कैरियर की शुरुआत 1984 से बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) की थी।

सशिधर जगदीशन एचडीएफसी बैंक के नए एमडी

इसी महीने 27 तारीख को सशिधर जगदीशन एचडीएफसी बैंक के सीईओ और एमडी के पद पर नियुक्त होंगे। 4 अगस्त को आरबीआई ने जगदीशन के नामपर मंजूरी दे दी थी। सशिधर जगदीशन वर्तमान एमडी आदित्य पुरी की जगह लेंगे। जगदीशन की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। वर्तमान में जगदीशन बैंक में ‘चेंज एजेंट और फाइनेंस विभाग के प्रमुख हैं। वह 1996 में एचडीएफसी बैंक के साथ बतौर मैनेजर जुड़े थे। जगदीशन के पास बैंकिंग सेक्टर का करीब 30 साल का अनुभव है।

वर्तमान में जगदीशन बैंक में ‘चेंज एजेंट और फाइनेंस विभाग के प्रमुख हैं। वह 1996 में एचडीएफसी बैंक के साथ बतौर मैनेजर जुड़े थे।

पीएसयू बैंकों में खाली पड़े पद

सरकारी बैंकों में खाली पड़े कार्यकारी निदेशक (ईडी) के पदों को पर अगले साल नियुक्ति होगी। पिछले महीने सरकारी बैंकों के कुल 28 महाप्रबंधक (जीएम) और मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) उम्मीदवारों का इंटरव्यू हुआ था। इसमें से बीबीबी ने ईडी के खाली पड़े पदों के लिए 13 नामों की नियुक्ति को मंजूरी दी है। अभी इनकों बैंकों का अलॉटमेंट करना बाकी है।
1. स्वरूप कुमार साहा
2. देवदत्त चंद
3. के. सत्यनारायण राजू
4. नितेश रंजन
5. संग्राम केशरी महापात्र
6. मोनिका कालिया
7. स्वरूप दासगुप्ता
8. कार्तिकेयन एम
9. इशराक अली खान
10. विवेक वाही
11. कु. एस. श्रीमती
12. बी. विजयकुमार ए
13. राघवेन्द्र वी. कोलेगल

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के एमडी मिलिंद बर्वे

देश की दूसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक (एमडी) मिलिंद बर्वे का कार्यकाल अक्टूबर में खत्म हो रहा है। स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक बर्वे कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर नहीं रहना चाहते हैं।

हालांकि जब तक नए एमडी की नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक बर्वे एमडी पद पर बने रहेंगे। उन्हें तीन महीने का अतिरिक्त कार्यकाल दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए एमडी के रूप में कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड के सीईओ निलेश शाह का नाम आ रहा है। बर्वे के कार्यकाल में ही एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी हुई थी।

शेयर बाजार में आज एसबीआई का शेयर 2.20 बजे तक 1% नीचे 188 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.89% की तेजी है, शेयर 1116.40 पर ट्रेड कर रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) से मिली मंजूरी के बाद दिनेश कुमार खारा एसबीआई के नए चेयरमैन होंगे। (फोटो -ब्लूमबर्ग)