हफ्ते में कारोबार के दूसरे दिन में शानदार तेजी है। बीएसई 358.42 अंक ऊपर 39,332.12 पर और निफ्टी 97.90 अंक ऊपर 11,601.25 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में खरीदारी है। टाटा मोटर्स के शेयर में 7% से ज्यादा की तेजी है।
स्टॉक्स अपडेट
निफ्टी में एचडीएफसी का शेयर 6% ऊपर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा और अदानी पोर्ट के शेयरों में क्रमश: 4 और 3 फीसदी बढ़त है। जबकि आईटी स्टॉक्स विप्रो में 2% और टीसीएस के शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट है। सुबह बीएसई 362.64 अंक ऊपर 39,336.34 पर और निफ्टी 100.1 अंक ऊपर 11,603.45 के स्तर पर खुला था।
इन पांच शेयरों पर रहेगी नजर
1. टाटा मोटर्स (Tata Motors) – टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की रीटेल बिक्री चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 50% बढ़कर 1,13,569 यूनिट रही जबकि पहली तिमाही में यह 74,067 यूनिट रही थी। हालांकि सालाना आधार पर बिक्री में 11.9% की गिरावट आई है
2. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) – आरआईएल की स्वामित्व वाली कंपनी वायकॉम18 ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के साथ मर्जर की योजना को रोक दिया है।
3. एचडीएफसी (HDFC) – हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पर्सनल लोन की अदायगी पिछले साल की अवधि में 95% के स्तर पर पहुंच गया है। कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद सितंबर में यह सबसे बेहतर स्थिति में हैं।
4. अदानी पोर्ट (Adani Ports) – कंपनी ने कृष्णापट्नम पोर्ट कंपनी में 75% हिस्सेदारी खरीदी है। इसके एवज में 3.37 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
5. सोभा (Sobha)- कंपनी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बिक्री अच्छी रही। जबकि कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर में रियल स्टेट सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
सोमवार को बाजार का हाल
कल बाजार में आईटी और मेटल के शेयर शानदार बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसमें निफ्टी आईटी इंडेक्स 698 अंकों की तेजी के साथ 20,809 के स्तर पर बंद हुआ था। विप्रो और टीसीएस के शेयरों में भी 7-7% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी। अंत में बीएसई 276.65 अंक ऊपर 38,973.70 पर और निफ्टी 86.40 अंक ऊपर 11,503.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
सोमवार को ग्लोबल मार्केट में अच्छी बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.68% की बढ़त के साथ 465.83 अंक ऊपर 28,148.60 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 2.25% ऊपर 11,509.10 के स्तर पर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.80% की बढ़त के साथ 3,408.62 अंकों पर बंद हुआ था।
यूरोपियन शेयर मार्केट में भी सोमवार को खरीदारी देखने को मिली। ब्रिटेन के FTSE, फ्रांस के CAC , जर्मनी DAX और रूस MICEX इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। एशियाई बाजारों में आज जापान का निक्केई इंडेक्स 155 अंकों की बढ़त है, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20% नीचे कारोबार कर रहा है।

10:40 AM निफ्टी बैंक में 1% यानी 223 अंकों की बढ़त है। बंधन बैंक और आरबीएल बैंक के शेयरों में 3-3 फीसदी की बढ़त है।

10:03 AM बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 7% ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:38 AM बीएसई ऑटो इंडेक्स में शामिल 15 ऑटो कंपनियों में से 14 में बढ़त है। इंडेक्स में केवल अमारा राजा बैट्री के शेयर में % की गिरावट है।

09:30 AM निफ्टी-50 इंडेक्स में टॉप गेनर स्टॉक्स; टाटा मोटर्स का शेयर 4% ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:26 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 24 कंपनियों के शेयरों में बढ़त, जबकि 6 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है। एचडीएफसी का शेयर 4% ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:15 AM बीएसई 362.64 अंक ऊपर 39,336.34 पर और निफ्टी 100.1 अंक ऊपर 11,603.45 के स्तर पर खुला।
दुनियाभर के बाजारों का हाल
