सोशल मीडिया पर वायरल हुई वायलिन वादक एस्तेर अब्रामी की दरियादिली, बिल्ली के बच्चे को कमर में बंधे बॉक्स में बैठाकर बजाया वायलिन

एक युवती का बिल्ली के बच्चे के साथ वायलिन बजाते हुए वीडियो लोगों का मन मोह रहा है। इसे एक हफ्ते में 64 लाख बार देखा या और 1 लाख रिएक्शन मिले हैं। दरअसल फ्रांस की शास्त्रीय वायलिन वादक एस्तेर अब्रामी ने बिल्ली के बच्चे को कमर में बंधे बॉक्स में बैठाकर वायलिन प्ले किया।

इस युवती के वीडियो को एक हफ्ते में 64 लाख बार देखा गया। इसे 1 लाख रिएक्शंस मिले हैं।

बिल्ली का बच्चा एस्तेर से अलग होकर रोने लगता था। इसलिए वे वायलिन की प्रैक्टिस नहीं कर पा रही थीं। जब वह बिल्ली के बच्चे को कमर पर बांध कर अपनी धुन में वायलिन प्ले करने लगीं तो बच्चा भी रिएक्शन देने लगा और अंत में सो गया। इसे देखकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।

इससे पहले भी युवती ने बिल्ली के बच्चों के साथ वायलिन बजाते हुए फोटो पोस्ट किए हैं।

एस्तेर अब्रामी ने बताया कि सड़क पर यह बिल्ली का बच्चा यूं ही छोड़ दिया गया था। इसे कैट शेल्टर एसोसिएशन ने बचा लिया। एक हफ्ते पहले ही इसे वहां से गोद लिया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Violinist Esther Abrami’s generosity went viral on social media, playing kitten in a box tied to the waist and playing violin