एक युवती का बिल्ली के बच्चे के साथ वायलिन बजाते हुए वीडियो लोगों का मन मोह रहा है। इसे एक हफ्ते में 64 लाख बार देखा या और 1 लाख रिएक्शन मिले हैं। दरअसल फ्रांस की शास्त्रीय वायलिन वादक एस्तेर अब्रामी ने बिल्ली के बच्चे को कमर में बंधे बॉक्स में बैठाकर वायलिन प्ले किया।

बिल्ली का बच्चा एस्तेर से अलग होकर रोने लगता था। इसलिए वे वायलिन की प्रैक्टिस नहीं कर पा रही थीं। जब वह बिल्ली के बच्चे को कमर पर बांध कर अपनी धुन में वायलिन प्ले करने लगीं तो बच्चा भी रिएक्शन देने लगा और अंत में सो गया। इसे देखकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।

एस्तेर अब्रामी ने बताया कि सड़क पर यह बिल्ली का बच्चा यूं ही छोड़ दिया गया था। इसे कैट शेल्टर एसोसिएशन ने बचा लिया। एक हफ्ते पहले ही इसे वहां से गोद लिया गया है।