अच्छे मानसून और रबी की रिकॉर्ड पैदावार से ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ी, मई के मुकाबले जून में 52 फीसदी का उछाल

अच्छे मानसून, रबी फसल की रिकॉर्ड पैदावार, खरीफ फसल की ज्यादा बुवाई और सरकारी प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र में आय बढ़ाने में मदद मिली है। इसका फायदा ट्रैक्टर इंडस्ट्री को भी मिला है। कोविड-19 संकट का सामना कर रही ट्रैक्टर इंडस्ट्री की जून में बिक्री बढ़ी है। मई के मुकाबले जून में ट्रैक्टर बिक्री में 52 फीसदी का उछाल आया है, जबकि वार्षिक आधार पर इसमें 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

जून में 20 महीने के उच्च स्तर पर उत्पादन

बिक्री में बढ़ोतरी के कारण जून महीने में ट्रैक्टर्स का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है और यह बढ़कर 20 महीनों के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इस साल जून में कुल 81,445 ट्रैक्टर्स का उत्पादन किया गया है। उत्पादन और मांग में बढ़ोतरी के कारण ट्रैक्टर इंडस्ट्री की सेल्स ग्रोथ डबल डिजिट में रही है।ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन (टीएमए) के डाटा के मुताबिक, जून में घरेलू सेल्स 92,888 ट्रैक्टर की रही है। जबकि मई में 60,441 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

जून में कुल 98,649 यूनिट्स की बिक्री

टीएमए के डाटा के मुताबिक जून में कुल 98,648 ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई है। इसमें निर्यात किए गए 5760 ट्रैक्टर भी शामिल हैं। जून 2019 में कुल 82,064 ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई थी, जिसमें से 6,205 ट्रैक्टर का निर्यात किया गया था। मई 2020 में कुल 64,860 ट्रैक्टर की बिक्री हुई है जिसमें से 4,419 यूनिट का निर्यात किया गया था।

पहली तिमाही में ट्रैक्टर बिक्री में 16 फीसदी का उछाल

मई और जून महीने की बिक्री में बढ़ोतरी के दम पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2020) में ट्रैक्टर बिक्री में 16 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। इस अवधि में 1,65,156 यूनिट ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई है। इससे पहले यानी जनवरी-मार्च 2020 तिमाही में 1,42,329 यूनिट ट्रैक्टर की बिक्री हुई थी। हालांकि, वार्षिक आधार पर इसमें 14 फीसदी की कमी रही है। वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 1,91,305 ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई थी। अप्रैल के पूरी तरह लॉकडाउन में बीतने के कारण बिक्री पर यह असर पड़ा है।

ग्रामीण आबादी पर कोविड-19 का असर नहीं

टीएमए के अध्यक्ष टीआर केशवन का कहना है कि ग्रामीण आबादी पर कोविड-19 का ज्यादा असर नहीं पड़ा है। फसल कटाई,प्रोक्योरमेंट में सुधार और किसानों-मनरेगा को सरकार की ओर से सहायता राशि दिए जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्र का सेंटीमेंट सुधरा है। इसका नतीजा यह है कि एग्री इनपुट कारोबार में पॉजीटिव ट्रेंड बना है। इससे ट्रैक्टर और इसके उपकरण, फर्टिलाइजर और एग्रीकल्चर टायर की बिक्री बढ़ी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Tractor sales rise by 52 percent in June 2020 due to good monsoon and government measures