रोसरी बायोटेक ने एंकर निवेशकों से 149 करोड़ रुपए जुटाए, 8 म्यूचुअल फंड्स की 20 स्कीम्स ने भी लगाए पैसे, 13 से खुलेगा आईपीओ

स्पेशियालिटी केमिकल बनाने वाली रोसरी बायोटेक के आईपीओ में कुल 15 एंकर निवेशकों ने 148.87 करोड़ रुपए का निवेश किया है। शुक्रवार को कंपनी ने यह जानकारी दी। इन एंकर निवेशकों में से मुख्य रूप से तीन म्यूचुअल फंड्स ने भी पैसे डाले हैं। इसमें एसबीआई म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का भी समावेश है। आईपीओ का मूल्य दायरा 423 से 425 रुपए रखा गया है। आईपीओ 13 को खुलेगा और 15 जुलाई को बंद होगा।

तीन म्यूचुअल फंड्स ने 14-14 करोड़ रुपए लगाए

कंपनी ने बताया कि उपरोक्त तीनों म्यूचुअल फंड ने 14-14 करोड़ रुपए का निवेश किए हैं। इन्होंने अपनी विभिन्न स्कीम्स से ये पैसे लगाए हैं। इनके अलावा निप्पोन इंडिया स्माल कैप और अशोका इंडिया ने भी 14-14 करोड़ रुपए का निवेश किया है। कंपनी के मुताबिक अन्य निवेशकों में अबूधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गोल्डमैन सैश, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एक्सिस म्यूचुअल फंड, एचएसबीसी और आईआईएफएल, कोटक महिंद्रा, मलबार इंडिया, मिरै असेट फंड और सुंदरम म्यूचुअल फंड ने भी एंकर निवेशक के रूप में हिस्सा लिया है।

सुंदरम और मिरै ने 5-5करोड़ रुपए का निवेश किया

जानकारी के मुताबिक इसमें सबसे कम निवेश 5.02 करोड़ रुपए सुंदरम ने किया है जबकि मिरै ने भी इतना ही निवेश किया है। एक्सिस म्यूचुअल फंड और गोल्डमैन सैश ने 8.30-8.30 करोड़ रुपए का निवेश किया है। रोसरी बायोटेक आईपीओ के जरिए 496.24 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें से 50 करोड़ रुपए कंपनी नए इश्यू जारी कर जुटाएगी। बाकी ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जाएगा। कुल 8 म्यूचुअल फंड्स की 20 स्कीम्स ने इसमें निवेश किया है।

इस वित्त वर्ष का यह पहला आईपीओ

इश्यू से जुटाई गई राशि का उपयोग कर्ज के भुगतान और अन्य वर्किंग कैपिटल के रूप में किया जाएगा। इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज हैं। पिछले 6 महीनों में यह दूसरा आईपीओ है जो बाजार में आ रहा है। हालांकि चालू वित्तीय वर्ष का यह पहला आईपीओ है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


रोसरी बायोटेक आईपीओ से करीबन 500 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखी है