एंड्रयूज गंज में 30 बेड्स का आइसोलेशन सेंटर शुरू

कोराेना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दक्षिणी नगर निगम ने एंड्रयूज़गंज प्राथमिक विद्यालय में आइसोलेशन सेंटर बनाया है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को महापौर अनामिका और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए तीनों नगर निगम अपनी सेवाएं देने के लिए आगे आकर सभी ज़ोन में कोविड मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमने सभी निगम पार्षदों से भी आग्रह किया है कि वे स्थानीय आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर ऐसी जगह चिह्नित करें जहाँ उनके क्षेत्र में आइसोलेशन सेंटर बनाए जा सकें। उन्होंने कहा कि तीनों नगर निगमों के समुदाय भवन, प्राथमिक विद्यालय, अस्पताल और स्टेडियम पूरी तरह तैयार हैं और यहाँ कोविड केयर सेंटर बनाए जा सकते हैं।

महापौर अनामिका ने बताया कि इस आइसोलेशन सेंटर में साधारण लक्षणों वाले व एसिंप्टोमैटिक कोरोना मरीजों का उपचार किया जाएगा। सेंटर में सभी आवश्यक सुविधाएं ऑक्सीजन सिलेंडर, आॅक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मोमीटर, ग्लूकोमीटर, बीपी जांच मशीन, व्हील चेयर, इलेक्ट्रिक स्टीमर जैसी सुविधा उपलब्ध हैं। सेंटर से आपात स्थिति में मरीजों को उपचार के लिए तुरंत सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एंड्रयूजगंज के प्राथमिक विद्यालय में 30 बेड का आइसोलेशन सेंटर का उद्घघाटन करते दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर अनामिका गुप्ता।