एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण चालू कारोबारी साल की पहली तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ 87.59 फीसदी घटकर 40.08 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी रिटेल चेन डी-मार्ट का परिचालन करती है। बीएसई को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि पिछले कारोबारी साल की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 323.06 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
कुल आय5,814.56 करोड़ से घटकर 3,883.18 करोड़ रुपए पर आई
अप्रैल जून तिमाही में कंपनी की कुल संचालन आय 33.21 फीसदी गिरकर 3,883.18 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 5,814.56 करोड़ रुपए थी। कंपनी के सीईओ और एमडी नेविले नारोन्हा ने कहा कि देश में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों के कारण पहली तिमाही में हमारे परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन पर बहुत बुरा असर पड़ा।
कुल खर्च 24.96 फीसदी घटकर 3,875.01 करोड़ रुपए रहा
उन्होंने कहा कि हमारी आय, एबिडा, शुद्ध लाभ सभी पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले काफी कम हो गए। कंपनी का कुल खर्च इस दौरान 24.96 फीसदी घटकर 3,875.01 करोड़ रुपए रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि में 5,318.64 करोड़ रुपए था।