यौन शोषण के आरोप में जीएम और ड्यूटी मैनेजर गिरफ्तार

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (आईजीआई) एयरपोर्ट पर महिला कर्मचारी की शिकायत पर जीएम और ड्यूटी मैनेजर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। एयरपोर्ट पर लाउंज में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने लाउंज के जनरल मैनेजर और ड्यूटी मैनेजर पर आईजीआई पुलिस स्टेशन में यौन शोषण करने शिकायत दी थी। महिला कर्मचारी के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जीएम विनय त्यागी और उसके सहयोगी ड्यूटी मैनेजर विनोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आईजीआई एयरपोर्ट पर लाउंज में कार्यरत 26 वर्षीय महिला की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार लाउंज जीएम और ड्यूटी जीएम पिछले 6 माह से यौन उत्पीड़न कर रहे थे।

दोनों अधिकारी महिला को अपने ऑफिस में काम के बहाने अकेले बुलाने के बाद, उसके सामने भद्दे कमेंट भी करते थे। महिला के किसी जानकार ने बताया कि इस बीच महिला ने कई बार दोनों अधिकारियों को पहले समझाया, बाद में हरकत नहीं रूकने पर विरोध किया और शिकायत करने की भी धमकी दी थी। आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार पीड़ित महिला टर्मिनल 3 स्थित लाउंज के खाने-पीने के स्टॉल पर फूड एंड बेवरेज असिस्टेंट के रूप में काम करती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today