कोविड के सबसे बड़े अस्पताल व कोरोना के मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी शुरु करने वाले लोक नायक जय प्रकाश नारायण अब खुद का प्लाज्मा बैंक शुरु करने जा रहा है। संभवत इस बैंक सोमवार को उद्घाटन किया जाएगा। बता दें अभी तक एलएनजेपी अस्पताल में सबसे अधिक मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गई है। यह थेरेपी कोरोना के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गत 2 जुलाई को आईएलबीएस अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हुई थी। अब प्लाज्मा की बढ़ती मांग को देखते हुए एलएनजेपी भी प्लाज्मा बैंक शुरु करने जा रहा है।
एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी के जरिए अब तक 60 कोरोना मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है। पहले चरण में 20 का इलाज हुआ था, दूसरे चरण में अब तक 40 कोरोना मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी जा चुकी है। अब एलएनजेपी अपना प्लाज्मा बैंक शुरू करने जा रहा है। इसके लिए प्लाज्मा फेरेसिस की मशीन लगाई जा चुकी है। गौरतलब है कि एलएनजेपी में अब तक करीब 4 हजार कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। अस्पताल डिस्चार्ज होने वाले सभी मरीजों फोन नंबर और उनके पते के साथ डाटाबेस भी तैयार कर रहा है।