हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज ने विद्यार्थियों को अवसरों का लाभ उठाने के लिए सही कौशल प्राप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। वे जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘ऑनलाइन ग्लोबल एचआर कॉन्क्लेव’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण अनिश्चितता और भविष्य को लेकर दुविधा का वातावरण जरूर है लेकिन यह समय जल्द ही गुजर जाएगा और अच्छा समय आएगा। उन्होंने कहा कठिन समय हमें खुद को परखने का अवसर देता है। इसलिए युवा वर्ग को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए इस समय का सदुपयोग करना चाहिए।
विज ने एचआर कॉन्क्लेव के आयोजन को विश्वविद्यालय की सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को इंडस्ट्री से जुड़ने और सीखने का अवसर देते हैं। कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर अनिश्चितता ने एक नई सामान्य परिस्थितियों को जन्म दिया है और अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि ये परिस्थितियां कब तक रहेंगी। इसलिए हमें प्रौद्योगिकीय समाधानों को लेकर आगे चलना होगा और परिस्थितियों से निपटने के लिए खुद को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाना होगा।
उन्होंने कहा हवा और पानी की भांति आज इंटरनेट ब्राडबैंड जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। प्रो. दिनेश कुमार ने वायरलेस तकनीक में भारतीय वैज्ञानिक जगदीशचंद्र बोस के योगदान को भी याद किया। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक महेंद्र कुमार गुप्ता, आईबीएफ आटोमेटिव कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदामा मैत्रा, एक्सपोनर टेक्निक के प्रबंध निदेशक मंदीप सचदेवा ने बतौर आमंत्रित वक्ता संबोधन दिया। कॉन्क्लेव में लगभग 1300 स्टूडेंट हिस्सा ले रहे हैं।