स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- आप लाखों लोगों के आदर्श, हम आपका बेहतर ध्यान रखेंगे; केजरीवाल बोले- अरबों लोगों की प्रार्थनाएं आपके साथ

अमिताभ बच्चन का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 77 साल के बिग बी ने खुद यह जानकारी ट्विटर पर दी। इसके बाद उनके दोस्त, कलीग्स और चाहने वाले उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट किया है, “प्रिय अमिताभ जी, पूरे देश के साथ मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। आप देश के लाखों लोगों के आदर्श हैं। आइकॉनिक सुपरस्टार हैं। हम आपका अच्छे से ध्यान रखेंगे। शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामना।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर परलिखा- “श्री अमि‍ताभ बच्‍चन जी के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने की खबर से मैं बेहद दुखी हूं। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।”

##

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्वीट में लिखा, “हम सभी प्रार्थना करते हैं कि आप तेजी से स्वस्थ हों। गेट वेल सून अमिताभ बच्चन जी।”

##

इसी तरह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, राकांपा नेता सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई राजनेताओं और दिग्नेगजों नेबिग की जल्दी रिकवरी की दुआ मांगी है।

##

##

##

##

##

##

बॉलीवुड से भी दुआओं का दौर जारी:-

एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी बिग बी जल्दी रिकवरी की दुआ मांगी।

##

प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने लिखा- गेट वेल सून अमितजी।

##

सोनम कपूर ने अमिताभ के लिए प्रार्थना करते हुए लिखा- गेट वेल सून अमित अंकल। मेरा प्यार और प्रार्थना।

##

एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा ने अमिताभ की जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना की।

##

साउथ इंडियन स्टार्स भी कर रहे जल्द रिकवरी की दुआ

अमिताभ बच्चन के लिए दुआओं का सिलसिला साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी जारी है। मोहन लाल, महेश बाबू, ममूटी और धनुष समेत कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर बिग बी के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर की और उनके लिए प्रार्थना की। साउथ इंडियन सेलेब्स के ट्वीट:-

####

##

##

सीमा पर से भी दुआ

अमिताभ के लिए दुआ सीमा पार यानी पाकिस्तान से भी की जा रही है। पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बिग बी की सलामती की दुआ करते हुए लिखा है- गेट वेल सून अमित जी। सीमा पार आपके सभी फैन्स की ओर से स्पीडी रिकवरी की दुआ है।

##

अमिताभ और अभिषेक कोरोना से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें

1.बच्चन परिवार में कोरोना /अमिताभ और अभिषेक कोरोना पॉजिटिव, नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती; जया, ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट आज आएगी

2.कोरोना से संक्रमित अमिताभ नानावटी अस्पताल में भर्ती, फैन्स और कलीग कर रहे जल्दी रिकवरी की प्रार्थना

3.पिछले अक्टूबर लिवर ट्रीटमेंट के लिए नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे अमिताभ बच्चन, खबरों को बताया गया था अफवाह

4.हेपेटाइटिस-बी ने खराब किया 75 फीसदी लिवर, टीबी को दी मात, लेकिन अस्थमा से अब भी जूझ रहे

5.कोरोना पर कविता /बिग बी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में कहा था – वक्त ही तो है, गुजर जाएगा

6.फेक न्यूज /रणबीर कपूर, करन जौहर और नीतू के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें अफवाह, रिद्धिमा कपूर ने कन्फर्म करते हुए लगाई फटकार

7.कोविड-19 पॉजिटिव बिग बी ने मजेदार कविता से किया था लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित, लिखा था- जनहित में जारी, कानों पे जिम्मेदारी

8.सेलेब्स के घर पहुंचा कोरोना /एक्ट्रेस रेखा के घर का सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी ने सील किया बंगला

9.अक्टूबर में अस्पताल में भर्ती हुए तो मीडिया कवरेज देख नाराज हो गए थे अमिताभ, लिखा था- ये शोषण है, नियम-कायदे न तोड़ें

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Amitabh Bachchan tested Positive For COVID-19, Fans And Colleagues Are Praying For Fast Recovery