जो कार बीस दिन पहले चोरी हुई उसे पुलिस ढूंढ नहीं सकी। यह कार सड़कों पर फर्राटा भरती रही। इसका खुलासा खुद ट्रैफिक पुलिस ने किया है, जब उसने इस का ओवर स्पीडिंग का चालान गाड़ी के मालिक के घर भेज दिया। इस मामले से पीड़ित ने पुलिस अफसरों को अवगत करवा दिया है। हैरान करने वाली बात ये है पुलिस ने इस कार के नहीं मिल पाने की अनट्रेस रिपोर्ट भी कोर्ट में दाखिल कर दी थी। पुलिस ने बताया पीड़ित योगेश पोद्दार हरी नगर में रहते हैं।
विवेक विहार स्थित झिलमिल कालोनी में विवेक का ससुराल है। पीड़ित का अपना बिजनेस है। 5 जून को योगेश कार से ससुराल गए थे। उन्होंने कार रोड पर ही खड़ी कर दी। अगले दिन योगेश की कार वहां नहीं मिली। जिसकी ऑन लाइन रिपोर्ट विवेक विहार थाने में दर्ज करायी गई। मामले की जांच के दौरान पुलिस को कोई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज नहीं मिली। कार के नहीं मिलने पर पुलिस ने अनट्रेस रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी।
30 जून को योगेश के घर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ओवर स्पीडिंग का चालान भेजा। जिसे देख वह हैरान रह गए। यह चालान के साथ मिलेनियम डिपो, इंद्रप्रस्थ के नजदीक काटा गया था। बाकायदा कार की तस्वीर भी भेजी गई। अभी कोर्ट ने अनट्रेस रिपोर्ट को लेकर कोई आदेश नहीं दिया है।