केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का किया दौरा

राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में बेडों की संख्या तेजी से बढ़ाई जा रही है। इसी को देखते हुए दिल्ली के भाटी माइंस छतरपुर स्थित नवनिर्मित राधा स्वामी व्यास में 10 हजार से अधिक बेड वाले कोविड केयर सेंटर का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज सेंटर का दौरा किया। इस दौरान डा. हर्षवर्धन ने मरीजों से भी बात और वहां मौजूद आईटीबीपी के डॉक्टरों से भी बात की।

इस अस्थाई अस्पताल में 10 हजार बेड लगाए गए हैं और 400 डॉक्टर और 800 नर्स होंगे। इस अस्पताल में कई ब्लॉक बनाए जाएंगे और हर ब्लॉक में करीब 100 बेड लगाए जाएंगे, अस्पताल का निर्माण 12 लाख 50 हजार स्क्वायर फीट एरिया में किया जा रहा है। यहां 1 हजार डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम के लोग तैनात होंगे, कुल 10 हजार बेड में से 1 हजार ऑक्सीजन वाले होंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को राधास्वामी सत्संग ब्यास परिसर में 10 हजार बेड वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड केयर सेंटर का दौरा कर वहां उपलब्ध सुविधाओं व तैयारियों का जायज़ा लिया।