रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 1947 के उच्चतम स्तर पर पहुंचे, कंपनी का मार्केट कैप 12.31 लाख करोड़ हुआ

सोमवार को रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर अपने लाइफ टाइम उच्चतम स्तर 1947 पर पहुंच गए। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 12.31 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इससे पहले ये 10 जुलाई को कंपनी का मार्केट कैप 11.90 लाख करोड़ रुपए था।

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 1908.50 पर खुले। शुक्रवार, 10 जुलाई की तुलना में इसके शेयर में 30 अंक की बढ़त रही। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान ये 3.21% बढ़त के साथ 1947.00 तक के उच्चतम स्तर पर जाने में कामयाब रहा है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 12,29,115 लाख करोड़ तक पहुंच गया।

पिछले 1 महीने में RIL के शेयर का प्रदर्शन

तारीख शेयर की कीमत
15 जून 1615.00
18 जून 1656.25
19 जून 1759.50
2 जुलाई 1760.55
6 जुलाई 1851.40
10 जुलाई 1878.50

जियो प्लेटॉफॉर्म में 730 करोड़ रुपए का निवेश करेगी क्वालकॉम वेंचर्स

क्वालकॉम वेंचर्स मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्र्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में 730 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश के साथ जियो पलेटफॉर्म्स में क्वालकॉम वेंचर्स की हिस्सेदारी 0.15 फीसदी हो जाएगी। जियो प्लेटफॉर्म्स ने एक बयान में कहा कि क्वालकॉम वेंचर्स के निवेश का यह समझौता जियो प्लेटफॉर्म्स के 4.91 लाख करोड़ रुपए इक्विटी वैल्यू पर हुआ है। समझौते में जियो प्लेटफॉर्म्स का एंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए आंका गया है। क्वालकॉम वेंचर्स क्वालकॉम इनकॉरपोरेटेड की निवेश इकाई है।

अंबानी ने जियो में हिस्सेदारी बेचकर जुटाया 1.17 लाख करोड़

मार्च से लेकर अब तक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरों में दोगुना से ज्यादा की बढ़त देखी गई है। 23 मार्च को आरआईएल के प्रति इक्विटी शेयरों की कीमत बीएसई पर 864 रुपए थी। इस समय यह शेयर बढ़कर 1947रुपए पर पहुंच गया है। इससे मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में अच्छा खासा इजाफा हुआ है। बता दें कि इसी अवधि में मुकेश अंबानी ने जियो प्लेटफॉर्म में अपनी हिस्सेदारी बेचकर 15 अरब डॉलर से ज्यादा की राशि जुटाए हैं।

मुकेश अंबानी ने वॉरेन बफेट को पीछे छोड़ा

विश्व के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पीछे छोड़ दिया है। वॉरेन बफेट की नेटवर्थ 67.9 अरब डॉलर रही है। जबकि अंबानी की नेटवर्थ 68.3 अरब डॉलर रही है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग बिलिनायर्स इंडेक्स में दी गई है। इससे विश्व के टॉप 10 अमीरों की सूची में अब मुकेश अंबानी 8 वें नंबर पर आ गए हैं। जबकि बफेट 9 वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


सोमवार 13 जुलाई को ट्रेडिंग के दौरान रिलायंस के शेयर में 3.21% बढ़त देखने मिली है।