अब अस्पतालों में महज 24 फीसदी मरीज, मृत्युदर में 0.2 फीसदी की गिरावट, डबलिंग रेट में भी सुधार

प्रदेश कोरोना की लड़ाई में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। अब महज 24 फीसद मरीज ही अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। तकरीबन 76 फीसद मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। कोरोना को हराने की बढ़ रही गति से डबलिंग रेट में सुधार हो रहा है तो मृत्युदर में 0.2 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 654 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो 7 मरीजों की सांसें थमी। जबकि 689 नए केस आने से संक्रमितों की संख्या 22 हजार के करीब पहुंच गई। अब अस्पतालों में 4984 मरीज ही उपचाराधीन हैं।

22 जिलों में 689 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या 21929 पर पहुंच गई, इसमें से 16637 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। यही नहीं 81 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 70 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो तो 11 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।

नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 130, गुड़गांव में 106, अंबाला में 105, रोहतक में 63, सोनीपत में 60, नारनौल में 46, पलवल में 26, भिवानी व हिसार में 24, झज्जर में 18, रेवाड़ी में 15, पानीपत में 13, चरखी-दादरी व कुरुक्षेत्र में 9-9, नूंह व पंचकूला में 8-8, सिरसा में 7, कैथल में 6 तथा यमुनागनर में 2 संक्रमित मिले। इसके साथ ही फरीदाबाद में 164, सोनीपत में 146, रेवाड़ी में 92, गुड़गांव में 80, करनाल व चरखी-दादरी में 23-23, पलवल में 21, भिवानी में 17, रोहतक में 16, नारनौल व कुरुक्षेत्र में 15, झज्जर में 13, हिसार में 10, नूंह में 5, पंचकूला व कैथल में 4-4 तथा सिरसा में 3 मरीज ठीक होकर घर लौटे।

वहीं रोहतक में 3, गुड़गांव में 2, पलवल व यमुनानगर में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 381420 पर पहुंच गया है, जिसमें 353885 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5606 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.84 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 75.87 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 21 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 15046 पर पहुंच गया है। कोरोना से 308 मौतों से मृत्युदर 1.40 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 308 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 308 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 227 पुरूष और 81 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 107, फरीदाबाद में 101, सोनीपत में 24, रोहतक में 16, करनाल में 8, पानीपत व हिसार में 7, अंबाला में 6, रेवाड़ी व पलवल में 5-5, भिवानी, झज्जर व जींद में 4-4, नूंह में 3, यमुनानगर में 2 तथा फतेहाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


करनाल जिले के निसिंग कस्बे में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम।