साप्ताहिक पंचांग, 12 से 19 जुलाई तक रहेंगे सिर्फ 5 व्रत, सावन सोमवार से हो रही है इस हफ्ते की शुरुआत

हिंदू कैलेंडर के अनुसार जुलाई के तीसरेहफ्ते की शुरुआत भीसावन सोमवार से ही हो रही है। हफ्ते के दूसरे दिन मंगला गौरी व्रत रहेगा। इसके बाद गुरुवार को एकादशी व्रत किया जाएगा। इसके साथ हीसंक्रांति पर्व भी मनाया जाएगा। इस हफ्ते शनि प्रदोष और शिव चतुर्दशी भी रहेगी। इस तरह पूरे सप्ताह में व्रत और उपासना के लिए5 दिन खास रहेंगे।

  • ज्योतिषीय नजरिये से देखा जाए तो इस हफ्ते में सूर्य का राशिपरिवर्तन होगा। सूर्य कर्कराशिमें आ जाएगा। इसके साथ ही दक्षिणायन भी शुरू हो जाएगा।इस हफ्ते 2 सर्वार्थसिद्धिशुभ मुहूर्त भी रहेंगे।

13 से 19 जुलाई तक का पंचांग

13 जुलाई, सोमवार – श्रावण कृष्णपक्ष, अष्टमी
14 जुलाई, मंगलवार – श्रावण कृष्णपक्ष, नवमी, मंगला गौरी व्रत
15 जुलाई, बुधवार – श्रावण कृष्णपक्ष,दशमी, संकष्टी चतुर्थी व्रत
16 जुलाई, गुरुवार – श्रावण कृष्णपक्ष, कामिका एकादशी
17 जुलाई, शुक्रवार – श्रावण कृष्णपक्ष, द्वादशी, मौना पंचमी
18 जुलाई, शनिवार – श्रावण कृष्णपक्ष, त्रयोदशी, शनिप्रदोष
19 जुलाई, रविवार – श्रावण कृष्णपक्ष, शिवचतुर्दशी

ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह
14 जुलाई, मंगलवार- सर्वार्थसिद्धि योग
15 जुलाई, बुधवार- सर्वार्थसिद्धि योग
16 जुलाई, गुरुवार – सूर्य का राशिपरिवर्तन, कर्कमें

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Hindu Calendar July 3rd Week 2020 Panchang: July 3rd Week Holiday Festivals Vrat Upavas Teej Tyohar Parva Astrological Events Important Days