बीएसई 176 अंक और निफ्टी 51 पॉइंट नीचे खुला: टेलीकॉम, बैंकिंग, ऑटो सेक्टर में गिरावट; SBI के शेयर लुढ़के

मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई 176.41अंक नीचे और निफ्टी 51.85पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई में489.63 अंक तक और निफ्टी में145.3 पॉइंट तक की गिरावट रही है।

इससे पहले सोमवार को बीएसई 286.33 अंक ऊपर और निफ्टी 83.8 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 429.87 अंक तक और निफ्टी 126 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में बीएसई 99.36 अंक ऊपर 36,693.69 पर और निफ्टी 34.65 पॉइंट ऊपर 10,802.70 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में गिरावट

बैंक गिरावट (%)
RBL बैंक 5.59 %
इंडसइंड बैंक 3.67 %
बंधन बैंक 3.12 %
एक्सिस बैंक 2.30 %
HDFC बैंक 1.94 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.58 %

दुनियाभर के बाजारों में रहा उतार-चढ़ाव
सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 10.50 अंक ऊपर 26,085.80 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 2.13 फीसदी गिरावट के साथ 226.60 अंक नीचे 10,390.80 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.94 फीसदी गिरावट के साथ 29.82 पॉइंट नीचे 3,155.22 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.54 फीसदी गिरावट के साथ 18.64 अंक नीचे 3,424.64 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में बढ़त रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,07,645 हो गई है। इनमें 3,11,422 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 5,72,112 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 23,727 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13,235,760 हो चुकी है। इनमें 575,525 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 138,247 हो चुकी है।

10:54 AM बीएसई में शामिल टेलीकॉम, बैकिंग और ऑटो सेक्टर में गिरावट है; प्राइवेट बैंक सेक्टर 2.62% तक लुढका।

10:30 AM बीएसई टेलीकॉम सेक्टर में शामिल 14 में से 7 कंपनिंयों के शेयरों में बढ़त और 7 में गिरावट है; टाटा कम्युनिकेशन के शेयर में सबसे ज्यादा 5% की बढ़त है।

संकट में फंसे निजी क्षेत्र का देश का छठांबड़ा बैंक यस बैंक एफपीओ के जरिए पैसा जुटाने की योजना बना रहा है। आरबीआई के नियमों के मुताबिक यह पैसा उसके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि बैंक का सीएआर 6.5 प्रतिशत है।

जून में देश की खुदरा महंगाई की दर 6.09 फीसदी दर्ज की गई। यह दर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को दिए गए रेंज से ज्यादा है। इससे आरबीआई दोहरे संकट में फंस गया है। आरबीआई की दुविधा यह है कि वह ब्याज दर बढ़ाकर महंगाई कम करे या इसे घटाकर आर्थिक विकास तेज करे।

10:02 AM बीएसई बैंकिंग सेक्टर में शामिल सभी 10 बैंकों के शेयरों में गिरावट है; सबसे ज्यादा गिरावट RBL बैंक के शेयर में है।

09:41 AM बीएसई 30 में शामिल 10 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 20 में गिरावट है; HCL टेक के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है।

09:27 AM बीएसई के सभी 23 सेक्टर में से 3 में बढ़त और अन्य 20 में अभी गिरावट है।

09:24 AM बीएसई के सभी 32 इंडेक्स में अभी गिरावट है।

09:15 AMबीएसई 248.59 अंक नीचे 36,445.10 पर और निफ्टी 77.65 पॉइंट नीचे 10,725.05 पर कारोबार कर रहा है।

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सोमवार को चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.54 फीसदी गिरावट के साथ 18.64 अंक नीचे 3,424.64 पर बंद हुआ था