कांग्रेस पार्टी ने बागी हुए राजस्थान के विधायक और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को पद से हटा दिया है। पद से हटाए जाने के बाद अभी तक सचिन पायलट ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वे अभी भी मानेसर के आईटीसी रिजॉर्ट में बागी विधायकों के साथ अंदर है। बाहर गेट पर पुलिस का कड़ा पहरा है।
कार्रवाई किए जाने के बाद सचिन पायलट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने बस एक ट्वीट किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट प्रेसवार्ता कर सकते हैं। अभी यह तय नहीं है कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रेसवार्ता करेंगे या सीधे रिजॉर्ट में मीडिया से रूबरू होंगे। हालांकि मीडिया मानेसर स्थित रिजॉर्ट के बाहर डटा हुआ हैं, उन्हें कोई बुलावा नहीं आया है।
रिजॉर्ट के बाहर अभी सन्नाटा
मानेसर स्थित रिजॉर्ट के बाहर सन्नाटा छाया हुआ है। पुलिस का पहरा लगा है। मीडिया को रिजॉर्ट से कई मीटर पहले रोका गया है। हालांकि वहां के स्थानीय गांववालों का रास्ता रिजॉर्ट के पास से जाता है। उनका कहना है कि रिजॉर्ट में कांग्रेस विधायक मौजूद हैं। उन्होंने रिजॉर्ट के अंदर हलचल देखी है।