दिल बेचारा की एक्ट्रेस संजना हुईं इमोशनल, कहा- ‘जो भी कहता है कि वक्त के साथ जख्म भर जाते हैं, वो झूठ कहता है’

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 14 जुलाई को एक महीना बीत चुका है। दिल बेचारा में उनकी को-स्टार संजना सांघी ने उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखी।

संजना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘जो भी कहता है कि वक्त के साथ जख्म भर जाते हैं, वो झूठ कहताहै। कुछ मोमेंट्स यादें बन गए। साथ में हंसकर बिताए पल, अब कभी नहीं आएंगे। कुछ सवालों के जवाब अब कभी नहीं मिलेंगे। अविश्वास अब बढ़ता ही जाएगा। लेकिन इन जख्मों के साथ यह फिल्म एक भी एक तोहफा है जिसे सबको देखना बाकी है।’

इन जख्मों में कई सपने, प्लान और देश के बच्चों को लेकर कई चाहतें छुपी हुई हैं जैसे उनकी बेहतर शिक्षा का सपना और उनका बेहतर भविष्य जिसे पूरा करना अभी बाकी है। मैं कसम खाती हूं कि इन सभी सपनों को पूरा करने के लिए मैं सब कुछ करूंगी, जैसा कि तुम (सुशांत) चाहते थे। बस, तुमने इसे साथ पूरा करने का वादा किया था जो अब संभव नहीं। #sushantSinghRajput #Thinkingofyou.

संजना कीइंस्टाग्राम स्टोरी।

शेयर की थी फिल्म से जुड़ी यादें:इससे पहले भी संजना लगातार सुशांत से जुड़ी इमोशनल पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने सुशांत के साथ शूटिंग के कुछ अनसीन मोमेंट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।

संजना ने कुछ फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘2 साल पहले आज ही के दिन यानी 9 जुलाई, 2018 को जमशेदपुर में शूटिंग शुरू हुई थी। कीजी और मैनी कैमरे के सामने आए थे। मेरी जिंदगी इस दिन के बाद एक सेकंड के लिए भी पहले जैसी नहीं रही।’

‘कीजी और मैनी को लगता था कि उनके प्यार से बढ़कर कुछ नहीं लेकिन आप लोगों ने जो प्यार हमें दिया है, उसके लिए शब्द नहीं है। दिल बेचारा के ट्रेलर के साथ प्यार करने, रोने और हंसने के लिए शुक्रिया। लेकिन पिक्चर? अभी बाकी है।’

संजना की डेब्यू फिल्म हैदिल बेचारा: संजना की बतौर हीरोइन दिल बेचाराडेब्यूफिल्म है।फिल्म में संजना कीजी और सुशांत मैनी के किरदार में दिखेंगे। यह 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjana Sanghi pays tribute Sushant Singh Rajput: ‘Whoever said time helps heal all wounds was lying’